लखनऊ: सलमान खान का क्रेज दुनियाभर में बच्चों से लेकर बड़ों के बीच भी देखने को मिलता है। लेकिन कई लोग सलमान खान के नाम पर कुछ ऐसी हरकतें कर जाते हैं, जिसके बाद उन्हें उसका खामियाजा भुगतना पड़ताहै। हाल ही में उत्तर प्रदेश के लखनऊ से ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक युवक पर नकली सलमान खान बनकर घूमने और सरेआम बंदूक लेकर रील बनाने के तहत कार्रवाई की गई है।
सलमान खान के नाम पर सड़कों पर गंध फैलाने वाले इस आदमी ने रेलवे ट्रैक के बाद, ट्रेन के अंदर #महिलाओं के सामने बनाई रील !!
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल !! #Lucknow #ViralVideo #instagramreels #instagramreel @RPF_INDIA pic.twitter.com/IX0AzqyzYi
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) April 1, 2025
युवक की पहचान आजम अली अंसारी के रूप में की गई है, जो कि सआदतगंज इलाके का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर रात वह घंटाघर के पास शर्ट उतारकर और कमर में लाइसेंसी रिवाल्वर लगाकर सलमान खान की नकल करते हुए वीडियो बना रहा था। उसकी इस हरकत की वजह से इलाके में भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और सड़क पर जाम लग गया। जिसके बाद स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची।
लखनऊ–Ps.ठाकुरगंज–रील बनाने वाला डुप्लीकेट “सलमान खान” आज़म अली अंसारी
गिरफ्तार..ll pic.twitter.com/pxkxbq1DN8— 🇮🇳 Farhan Irakee . (@FarhanIrakee) April 2, 2025
पुलिस के अनुसार, जब उन्होंने आजम को समझाने की कोशिश की, तो वह लोगों से बहस करने लगा और झगड़े पर उतारू हो गया। इसके बाद पुलिस ने उसे शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार कर लिया और उसकी लाइसेंसी रिवाल्वर भी जब्त कर ली। पुलिस का कहना है कि इस मामले की आगे जांच की जा रही है। बता दें, यह पहली बार नहीं है जब आजम अली अंसारी को पुलिस ने पकड़ा है। इससे पहले भी वह नकली सलमान खान बनकर वीडियो बनाने के चलते हिरासत में लिया जा चुका है। वहीं अब सोशल मीडिया पर फेम पाने की कोशिश में युवक को सलाखों की हवा खानी पड़ रही है। यह मामला उन सभी लोगों के लिए एक सबक की तरह है, जो फेम पाने के लिए किसी भी हद तक गुजर जाते हैं।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ पर रिलीज से पहले छिड़ा विवाद, रोक की उठी मांग