Advertisement

बेटी होने की ख़ुशी में फेरी वाले ने 500 लोगों को खिलाए मंगोड़े

भोपाल : जब भी किसी के घर में बच्चे का जन्म होता है तो वह लड्डू, पेड़े या अन्य मिठाईयां बांटता है. लेकिन मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से एक व्यक्ति की अनोखी पहल इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल इस शख्स के घर बेटी का जन्म हुआ था. इस ख़ुशी में उसने […]

Advertisement
बेटी होने की ख़ुशी में फेरी वाले ने 500 लोगों को खिलाए मंगोड़े
  • December 25, 2022 10:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

भोपाल : जब भी किसी के घर में बच्चे का जन्म होता है तो वह लड्डू, पेड़े या अन्य मिठाईयां बांटता है. लेकिन मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से एक व्यक्ति की अनोखी पहल इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल इस शख्स के घर बेटी का जन्म हुआ था. इस ख़ुशी में उसने करीब 500 लोगों को शानदार पार्टी दी जो अब सुर्खियों में है. आइए जानते हैं क्यों थी ये पार्टी ख़ास.

मंगोड़े का ठेला लगाता है शख्स

मध्यप्रदेश के इस शख्स ने बेटी के पैदा होने पर लड्डू, बर्फी, पेड़ा, रसगुल्ला, अन्य कोई मिठाई या किसी पेय पदार्थ को नहीं बल्कि मंगोड़ों(मूंग दाल के पकोड़े) की पार्टी दी. पिता ने बच्ची के जन्म पर करीब 500 लोगों को पेट भरकर मंगोड़े खिलाए. मामला मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा इलाके से है जहां प्रशांत उईके मंगोड़े बेचता है. रविवार को उसकी पत्नी ने बेटी को जन्म दिया। इस ख़ुशी से मंगोड़े विक्रेता फूला नहीं समाया और उसने अपनी दुकान पर सभी लोगों को फ्री में मंगोड़े खिलाए. इस दौरान काफी भारी संख्या में लोग उसकी दुकान पर पहुंचे और उसे बधाईयां दी.

फ्री में खिलाए पकोड़े

इतना ही नहीं प्रशांत ने इस ख़ुशी में एक एक फ्लेक्स (पोस्टर) भी लगाया था. इस पोस्टर पर लिखा था ‘घर में बिटिया के आगमन पर आप सभी को फ्री मंगोड़े’. बता दें, छिंदवाड़ा इलाके में छोटा तालाब के पास प्रशांत की दूकान को बजरंगबली मंगोड़े के नाम से जाना जाता है. उनका कहना है कि बेटी होने पर लोग इसे बोझ समझते हैं. बेटी होने पर लोग दुखी होते हैं लेकिन मेरे यहां ऐसा नहीं है. आज मेरे घर पहली बार बेटी हुई है. इस ख़ुशी में मैं अपनी दूकान पर फ्री मंगोड़े खिला रहा हूं. करीब 500 लोगों ने इस बीच मंगोड़े खाकर बधाईयां दी हैं. बता दें, बीते दिनों ऐसा ही कुछ हुआ था जब एक शख्स ने बेटी पैदा होने पर 4000 लोगों को फ्री में गोलगप्पे खिलाए थे.

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement