Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • महाकुंभ में यूट्यूबर ने पूछा ऐसा सवाल कि बाबा ने चिमटे से करदी सुताई, बाप- बाप करता भागा, देखें video

महाकुंभ में यूट्यूबर ने पूछा ऐसा सवाल कि बाबा ने चिमटे से करदी सुताई, बाप- बाप करता भागा, देखें video

महाकुंभ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि यूट्यूबर बाबा से सवाल पूछ रहा था, जो बाबा को पसंद नहीं आया। बाबा अपना चिमटा निकालते हैं और यूट्यूबर पीटना शुरू कर देते हैं।

Advertisement
BABA Beat Reporter with tongs
  • January 14, 2025 10:36 am Asia/KolkataIST, Updated 2 days ago

नई दिल्ली। प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में साधु संतों का जमावड़ा लगा हुआ है। एक से बड़े एक संत महाकुंभ में ध्यान करने पहुंचे हैं लोगों में चर्चा का केंद्र बने हैं। बाबाओं के पास मीडिया वालों का भी भीड़ लगी है। इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि यूट्यूबर बाबा से सवाल पूछ रहा था, जो बाबा को पसंद नहीं आया।

देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में यूट्यूबर बाबा से कुंभ का अनुभव पूछने के बाद उनसे पूछता है कि आप यहां बैठकर किस भगवान के भजन गाते हैं, हमारे लिए भी भजन गाइए। जिसके बाद बाबा को लगता है कि यूट्यूबर यहां उनका तमाशा देखने आया है और बाबा कहते हैं कि हम यहां आपको तमाशा दिखाने के लिए बैठे हैं। बाबा अपना चिमटा निकालते हैं और यूट्यूबर पीटना शुरू कर देते हैं। किसी तरह यूट्यूबर अपनी इज्जत और जान बचाकर वहां से भागता है।

महाकाल गिरि बाबा महाकुंभ में अपनी खास पहचान के लिए जाने जाते हैं। बाबा ने सालों से अपना एक हाथ हवा में उठा रखा है, जो उनकी कठोर तपस्या और साधना का प्रतीक माना जाता है। बाबा के भक्तों का कहना है कि उनका गुस्सा असाधारण नहीं है।

सोशल मीडिया पर हो रही वीडियो की चर्चा

सोशल मीडिया पर बहस शुरू सोशल मीडिया पर कुछ लोग बाबा की आलोचना कर रहे हैं, तो कुछ उनका समर्थन कर रहे हैं। समर्थकों का कहना है कि बाबा ने अपने सम्मान की रक्षा के लिए ऐसा किया। वहीं कई लोग यह भी पूछ रहे हैं कि यूट्यूबर ने ऐसा क्या सवाल पूछ लिया, जिससे बाबा इतने गुस्से में आ गए। महाकुंभ 2025 का यह मामला अब चर्चा का विषय बन गया है।

ये भी पढ़ेंः- सेना दिवस परेड में दुनिया को अपना कमाल दिखाएंगे रोबोटिक खच्चर, इस अंदाज में देंगे सलामी!

करतब दिखाते हुए शाही स्नान करने निकल पड़े नागा साधु, लाखों की भीड़ घेरकर जोड़नी…

Advertisement