Inkhabar logo
Google News
Viral Video: अयोध्या में चंदन टीका लगाने वाले बच्चे का सैलरी डॉक्टर के बराबर, लड़के का जवाब हुआ वायरल

Viral Video: अयोध्या में चंदन टीका लगाने वाले बच्चे का सैलरी डॉक्टर के बराबर, लड़के का जवाब हुआ वायरल

दिल्ली: अयोध्या मंदिर परिसर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह जो वीडियो कोई बड़े या बूढ़े का नहीं बल्कि एक बच्चे का है, जो मंदिर में आने वाले लोगों को चंदन का टीका लगाता है. वहीं ये सब देखकर एक शख्स उसे बात करता है और पूछता है कि कितना कमा लेते हो आप.. वहीं जब बच्चा कुछ नहीं बोलता है तो शख्स पूछता है सुबह कितने बजे जागते हो?

 

बच्चे ने क्या कहा?

 

इस पर बच्चा कहता है कि वह 6 बजे उठ जाता है और सुबह के 10 बजे तक सिंदूर का काम करता है. फिर 10 बजे से लेकर रात के आठ बजे तक चंदन लगाने का काम करता है. वह पूरे दिन कितना कमाता है वो भी बताता है. इस पर उससे पूछ रहा शख्स उसका महिना भर का पैसा जोड़कर बताता है और कहता है कि तेरी सैलरी डॉक्टर के बराबर है. वहीं इस बात को सुनकर बच्चा जाते समय कहता है कि डॉक्टर से कम समझे हो क्या?

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amit Singh || Guardians of the Cryptoverse (@guardians_of_the_cryptoverse)

 

 

बच्चे में सड़क छाप चतुराई है

 

शख्स ने पोस्ट करते हुए आगे लिखा है कि गोलू में वो सड़कछाप चतुराई है जिसे ढूंढने के लिए बड़ी-बड़ी कंपनियां IIM जैसे बिजनेस स्कूलों में जाती हैं. पर असल में, भारत की गली-कूचों में  अनगिनत गोलू जैसे लोग घूम रहे हैं, जिनमें से हर किसी में वही हौसला और आत्मविश्वास भरा हुआ पाया जाता है. अब जरा सोचिए अगर इन युवा प्रतिभाओं को सही शिक्षा या व्यावसायिक मार्गदर्शन दे दिया जाए और फिर समय को तीस साल आगे बढ़ा कर देखे तो, हो सकता है कि यही लोग किसी बड़े मैनेजमेंट कॉलेज में लेक्चर दे रहे होगें.

 

मैं कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के साथ-साथ उन कुछ मेहनती और काबिल भारतीय अफसरों तक पहुंचना चाहता हूं, जिन्हें जानने का मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ है. मैं उनसे ये गुजारिश करना चाहता हूं कि वो हमारी सड़कों, मंदिरों और ट्रैफिक लाइट एरिया में मौजूदा संभावनाओं पर नजर डालें.

 

ये भी पढ़ें: लड़के ने किया मेट्रो में लड़की के साथ ऐसा काम, देखकर आप हो जाएंगे शर्मसार, वीडियो हुआ वायरल

ये भी पढ़ें: मंदिर में जाकर लगाओ धार्मिक नारे, जय श्री राम के नारे को लेकर हुई बहस, देखें यहां वीडियो

Tags

2023 Viral video3 year old child video viralaccident in AYODHYAArvind Kejriwal in AyodhyaAyodhyaAyodhya videoAyodhya viralchild videoinkhabarPM Modi Ayodhya Video
विज्ञापन