नई दिल्ली: भारतीय रेलवे के हर टिकट पर 5 डिजिट की संख्या लिखी होती है, दरअसल इस संख्या में आपके सफर से जुड़ी हर जानकारी छिपी होती है. अगर आप इसके बारे में पता करना चाहते है तो आइए हम बताते है इनकी जानकारी। अगर आप भी अक्सर ट्रेन से सफर करते है तो यह […]
नई दिल्ली: भारतीय रेलवे के हर टिकट पर 5 डिजिट की संख्या लिखी होती है, दरअसल इस संख्या में आपके सफर से जुड़ी हर जानकारी छिपी होती है. अगर आप इसके बारे में पता करना चाहते है तो आइए हम बताते है इनकी जानकारी।
अगर आप भी अक्सर ट्रेन से सफर करते है तो यह खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है. शायद ही आपने ध्यान दिया होगा कि हर टिकट पर 5 डिजिट का नंबर लिखा होता है. इस डिजिट में यात्रा से जुड़ी कई जानकारी होती है. यह नंबर कई बड़ी जानकारियां भी देता है, इस नंबर से यह पता चलता है कि आप कहां जा रहे हैं या कहां से आ रहे हैं.
यह 5 डिजिट की संख्या आपकी ट्रेन की हर स्थिति से लेकर कैटेगरी तक सब कुछ बताती है. ये 5 अंक की संख्य़ा आपके सफर के बारे में पूरी जानकारी कैसे रख सकती है? आपको बता दें कि हर ट्रेन का विशेष नंबर होता है जो उसकी पहचान होता है, इस 5 अंकों के नंबर में 0 से 9 तक के डिजिट होते हैं. आइए बताते है इन 5 डिजिट के नंबर के बारे में.
इस 5 डिजिट में 0 से 9 तक की संख्या होती हैं. हर संख्या का अलग नियम होता है. शून्य (0) का मतलब स्पेशल ट्रेन है. हॉलीडे स्पेशल या कोई अन्य स्पेशल ट्रेन हो सकती है. आपने होली या दिवाली के मौके पर जरुर नोटिस किया होगा कि स्पेशल ट्रेनों के नंबर 0 से ही शुरू होते हैं.
पहले अंक 1 का मतलब है कि यह ट्रेन लंबी दूरी तक जाती है. यह ट्रेन राजधानी, शताब्दी, जन साधारण, संपर्क क्रांति एक्स्प्रेस, गरीब रथ या दूर सफर करने वाली ट्रेन में से कोई एक होगी. पहला डिजिट 2 होने का भी यही तात्पर्य है कि ट्रेन लंबी दूरी का सफर करने वाली ट्रेन में से कोई एक है, 1 और 2 एक ही श्रेणी में आते हैं. पहला नंबर 3 होने का अर्थ है कि ट्रेन कोलकाता सब अरबन ट्रेन है. अंक 4 है तो ट्रेन नई दिल्ली, चेन्नई, सिकंदराबाद और अन्य मेट्रो सिटी की सब अरबन ट्रेन है.
पहली अंक 5 होने का अर्थ है कि ट्रेन सवारी गाड़ी है, अगर पहली अंक 6 है तो यह मेमू ट्रेन है. वहीं पहली अंक 7 होने पर डेमू ट्रेन है. पहली अंक 8 होने पर यह आरक्षित ट्रेन है. प्रथम 9 डिजिट का अंक है तो यह मुंबई की सब अरबन ट्रेन है.
यह भी पढ़ें :
नरेला: प्लास्टिक फैक्ट्री आग बुझाने का काम जारी, दमकल की 22 गाड़ियां मौके पर मौजूद
Horrific Road accident in Bahraich कारों की भिड़ंत में तीन की मौत,दो गंभीर