नई दिल्ली: लोग अपनी नौकरी से जुड़ी कहानियां सोशल मीडिया पर अक्सर शेयर करते रहते है. इन दिनों इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर मंजुला भेन (Manjula Bhen) नाम के एक महिला की कहानी वायरल हो रही है. इस वायरल कहानी को u_than_hlain नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है। शेयर करते हुए कैप्शन में बताया […]
नई दिल्ली: लोग अपनी नौकरी से जुड़ी कहानियां सोशल मीडिया पर अक्सर शेयर करते रहते है. इन दिनों इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर मंजुला भेन (Manjula Bhen) नाम के एक महिला की कहानी वायरल हो रही है. इस वायरल कहानी को u_than_hlain नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है।
शेयर करते हुए कैप्शन में बताया है कि मैं मंजुला भेन हूं. मैं 14 साल से इस लोहे (कपड़ा प्रेस) का काम कर रही हूं. वास्तव में यह मेरा गृहनगर नहीं है यह मेरे ससुर और मेरी सास का घर है. शादी के बाद मैं इस घर में रहती हूं और यह मेरा कार्यस्थल भी है। लेकिन इस पीढ़ी में यह काम मेरे लिए बहुत कठिन था क्योंकि हर कोई औद्योगिक क्षेत्र की नौकरी के लिए आगे बढ़ रहा. मेरे दो बेटे हैं एक नौकरी कर रहा है और दूसरा लोहे (कपड़ा प्रेस) का काम कर रहा है।
दरअसल मेरा पूरा परिवार इस काम से जुड़ा था. इसका मतलब है कि मेरी पिछली पीढ़ी से ही यह काम करते आ रहे हैं। इस काम में मैं अपनी आमदनी से संतुष्ट हूं। कई लोग मेरे बारे में बुरी बातें कहते हैं कि मैं यह काम क्यों कर रहा हूं, लेकिन मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग क्या कहते हैं। भगवान की कृपा से मेरा काम अच्छा चल रहा है और मैं इस नौकरी से खुश हूं।
View this post on Instagram
इस वायरल कहानी को पढ़ने के बाद कई लोग अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे है. एक यूजर ने लिखा कि आपकी जीवन की कहानी पढ़कर हमें बहुत सिख मिली. दूसरे यूजर ने लिखा कि 14 साल से आपने जो काम कर रही है, यह इतनी आसान बात नहीं है. यह जानकर मुझे अपनी जिंदगी में कुछ सिखने को मिली है।