Inkhabar logo
Google News
तू काटेगा तो मैं भी काटूंगा…शख्स ने सिखाया कुत्ते को सबक

तू काटेगा तो मैं भी काटूंगा…शख्स ने सिखाया कुत्ते को सबक

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होते रहते हैं जिसमें कुछ वीडियो लोगों को हैरान कर देते हैं, ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जिस चीज की उम्मीद ही नहीं होती है वो सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाते है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हुआ है जिसने लोगों को हैरान कर दिया है.

इंसान ने कुत्ते को काटा

आपको बता दें कि कुत्ता एक ऐसा जानवर है जिसे कुछ लोग बहुत प्यार करते हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जो उनसे दूरी बनाकर रखते हैं. कुछ लोग कुत्ते से दूर इसलिए रहते हैं क्योंकि उन्हें डर लगता है कि कुत्ते उन्हें काट न लें, लेकिन क्या आपने कभी देखा है कि किसी इंसान को कुत्ते को काटते? लेकिन जो वीडियो वायरल हुआ है वो कुछ ऐसा ही है. बताया जा रहा है कि वीडियो में एक शख्स कुत्ते को दबाए हुए है और उसे अपने दांत से काट रहा है. इसके बाद कुत्ते की आवाज सुनकर एक आदमी पहुंचता है और उसे हटाता है, तब तक कुत्ता भागकर खुद को बचाता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 🔹 𝐁𝐢𝐥𝐚𝐥 󾓪 (@bilal.ahm4d)

लोग खूब कर रहे हैं कमेंट

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर bilal.ahm4d नाम से पोस्ट किया गया है. वहीं वीडियो को काफी लोगों ने देखा और कमेंट किया है. एक ने लिखा है कि आंख के बदले आंख. दूसरे ने लिखा है कि उस पर हर कोई गुस्सा होगा क्योंकि वो कुत्ते को काट रहा है लेकिन कुत्ता जब उसे काटता है तो कोई कुछ नहीं बोलता. तीसरे ने लिखा है कि कैसे लोगों ने इसे रिकॉर्ड किया और कुछ किया नहीं.

पंच से लेकर राष्ट्रपति तक, सबसे भिड़ चुका है ये चुनावी राजा, 245 वीं बार प्रियंका गांधी के खिलाफ मैदान में उतरा

Tags

Man bites dogTrending newstrending videoviral newsViral On Social MediaViral video
विज्ञापन