नई दिल्ली: हाल ही में Blinkit कंपनी की तरफ से एक पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था, जिसमें लिखा था कि “दूध मांगोगे तो दूध देंगे, खीर मांगोगे तो खीर देंगे”. इस टैगलाइन के साथ Blinkit कंपनी और उसकी पैरंट कंपनी जोमैटो ने खूब प्रचार किया था, इसी बीच एक कस्टमर ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करते हुए कहा कि Blinkit पर ऑनलाइन ब्रेड ऑर्डर किया था लेकिन उसके पास जिंदा चूहा भेज दिया गया.
दरअसल, ट्विटर पर नितिन नामक यूजर कुछ फोटो और वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि एक फरवरी 2023 को ब्रेड का पैकेट ऑर्डर किया था जिसके अंदर एक जिंदा चूहा भेज दिया गया. यह हम सभी के लिए चिंताजनक है. नितिन ने आगे लिखा कि अगर दस मिनट की डिलीवरी में ऐसा सामान आता है तो मैं इस तरह की चीजें लेने के बजाय कुछ घंटे इंतजार करना पसंद करूंगा।
इतना ही नहीं इस यूजर ने चूहे के साथ वाली ‘ब्रेड पैकेजिंग’ की फोटो भी शेयर की है और साथ ही इस घटना का एक वीडियो भी शेयर किया है. हालांकि उन्होंने ब्लिंकिट की ग्राहक सहायता टीम से मिले जवाब का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. इसके बाद सोशल मीडिया पर कई यूजर कंपनी को ताने मार रहे है. आखिरकार इस पर कंपनी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है.
ब्लिंकिट ने इस मामले पर जवाब देते हुए लिखा कि यह वैसा अनुभव नहीं है, हम चाहते थे कि अपको सेफ समान मिले. कृपया अपना रजिस्टर्ड कॉन्टैक्ट नंबर मैसेज के माध्यम से शेयर करें. फिलहाल यह घटना सामने आने के बाद ब्लिंकिट को लोग खूब ताने मार रहे है.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…