सिंगल है तो देना पड़ेगा टैक्स, भारत में भी लगता है फैट टैक्स

  नई दिल्ली : विश्व के किसी भी कोने में चले जाइए आपको टैक्स देना ही पड़ेगा. इंसान टैक्स अपनी कमाई पर ही नहीं देता है बल्कि हर रोज कई तरह के टैक्स अदा करता है. एक छोटे से साबुन से लेकर राशन तक कुछ भी सामान खरीदते है सब चीजों पर टैक्स देना पड़ता […]

Advertisement
सिंगल है तो देना पड़ेगा टैक्स, भारत में भी लगता है फैट टैक्स

Vivek Kumar Roy

  • January 21, 2023 10:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

 

नई दिल्ली : विश्व के किसी भी कोने में चले जाइए आपको टैक्स देना ही पड़ेगा. इंसान टैक्स अपनी कमाई पर ही नहीं देता है बल्कि हर रोज कई तरह के टैक्स अदा करता है. एक छोटे से साबुन से लेकर राशन तक कुछ भी सामान खरीदते है सब चीजों पर टैक्स देना पड़ता है. टैक्स देने का रूप प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष हो सकता है. हालांकि ये टैक्स आप को अजीबोगरीब नहीं लग रहे होंगे. लेकिन सोचिए आप को सिंगल होने के लिए टैक्स देना पड़े, टैटू बनवाने के लिए टैक्स देना पड़े, टॉयलेट फ्लश करने के लिए टैक्स देना पड़े आप कैसा महसूस करेंगे ! ये मजाक नहीं है दुनिया में कई ऐसी जगहें हैं जहां इस तरह के अजीबोगरीब टैक्स लगाए जाते है.

मिसौरी शहर में लगता है बैचलर टैक्स

भारत में बहुते सारे लोग है जो सिंगल है यानि उनकी शादी नहीं हुई है. भारत में ही क्या पूरे विश्व में ऐसे लोगों की भरमार है. कुछ लोग मजबूरी में सिंगल रहना चाहते हैं, को कुछ लोग अपनी मर्जी से बैचलर रहना चाहते है. अगर आप बैचलर है तो आपको टैक्स देना पड़ेगा. ये सच है कि दुनिया में कई जगह ऐसे है जहां पर सिंगल रहने का टैक्स देना पड़ेगा. ये सच है कि विश्व में एक जगह ऐसी है जहां टैक्स देना पड़ता है. ये जगह संयुक्त राज्य के मिसौर शहर में लिया जाता है. ये टैक्स 21 साल से 50 साल के बैचलर पुरूषों से एक डॉलर टैक्स के रूप में लिया जाता है.

भारत में लगता है फैट टैक्स

भारत में टैक्स देने कि लोगों की संख्या बहुत कम है. लेकिन केरल में एक अजीबोगरीब टैक्स लगता है जो आम टैक्स के मुकाबले काफी अलग है. केरल में फैट टैक्स लगता है. आप को जानकर हैरानी होगी की भारत के केरल में 14.50 का फैट टैक्स लिया जाता है. ताकि कम संख्या में लोग जंक फूड खाएं और अपने स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान दें.

मैरीलैंड में लगता है फ्लश टैक्स

भारत में भी सुलभ शौचालय का उपयोग करने पर कुछ पैसा देना पड़ता है. लेकिन भारत में कहीं भी ऐसा नहीं है कि टॉयलट फ्लश करने के लिए आप को टैक्स देना पड़े. लेकिन विश्व में एक शहर ऐसा है जो हर घर में टॉयलेट के फ्लश का टैक्स लिया जाता है. ये टैक्स मैरीलैंड में लगाया जाता है क्योंकि पानी के खर्च पर नजर रखने के लिए हर घर से 5 डॉलर हर महीने का टॉयलेट फ्लश टैक्स लगाया जाता है.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement