Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • अगर प्रधानमंत्री बनूंगा तो एग्जाम पर बैन करा दूंगा, वीडियो में बच्चे का छलका दर्द

अगर प्रधानमंत्री बनूंगा तो एग्जाम पर बैन करा दूंगा, वीडियो में बच्चे का छलका दर्द

एक वीडियो में एक बच्चे का असली दुख साफ नजर आ रहा है, जिसे देखकर आपको एक ओर हंसी भी आएगी और दूसरी ओर आप उसकी बातों से पूरी तरह सहमत हो जाएंगे। तो चलिए, हम आपको बताते हैं कि वीडियो में वह बच्चा क्या कह रहा है।

Advertisement
Small child crying
  • December 20, 2024 7:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 hours ago

नई दिल्ली : आजकल सोशल मीडिया पर वीडियो और व्लॉग्स पोस्ट करना आम बात हो गई है और अब बच्चों में भी यह ट्रेंड काफी बढ़ गया है। हर कुछ दिनों में बच्चों के मजेदार और भावुक वीडियो वायरल हो जाते हैं। यदि आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं, तो आप भी इन वीडियो को देख चुके होंगे। अभी एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जो लोगों को अपनी यादें ताजा करने या बचपन को याद करने का मौका दे रहा है।

वायरल वीडियो में क्या हुआ?

इस वीडियो में एक बच्चा बहुत भावुक हो कर कहता है, “दोस्तों, हमें भी तो जिंदगी जीनी है। हमें भी तो जिंदगी जीनी है ना! लेकिन हर बार बस एग्जाम, एग्जाम और एग्जाम।” फिर बच्चा कहता है, “जब मैं प्रधानमंत्री बनूंगा ना, तो एग्जाम को बैन कर दूंगा!” इसके बाद उसके पापा वीडियो में आते हैं और कहते हैं, “मैंने तुम्हें एक्टिंग करने के लिए कहा था, लेकिन तुम एग्जाम का नाम सुनकर क्यों सीरियस हो जाते हो?”

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Negi & Family (@avi.rashi)

लाखों लोगों ने देखा

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर avi.rashi नामक अकाउंट से पोस्ट किया गया है। अब तक इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा है और 19 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद कुछ यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स किए जैसे – “सही बोला मेरे भाई”, “भविष्य का प्रधानमंत्री” और “मैं तुम्हारा दर्द समझ सकता हूँ”, लेकिन क्या यह बच्चा मजाक-मजाक में भारत के शिक्षा तंत्र की असलियत तो नहीं बता गया? क्या इस बच्चे को वह माहौल नहीं मिल पाया जो एक स्कूल में होना चाहिए? यह भी एक सोचने का विषय है।

Read Also : सोशल मीडिया स्टार बिबेक पंगेनी का कैंसर से निधन, पत्नी सृजना सुबेदी के साथ आखिरी  वायरल

Advertisement