वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि एक महिला काफी गुस्से में है और अपने पति से अपनी सास के बारे में कह रही है कि, 'मैं तुम्हें मार-मारकर भूत बना दूंगी।' यह घटना कब और कहां हुई, इसकी जानकारी तो नहीं मिल पाई है, लेकिन यह वीडियो काफी विचलित करने वाला है।
नई दिल्लीः महिलाओं के ऊपर होने वाली हिंसा की खबरों की जगह अब महिलाओं द्वारा होने वाली हिंसा की खबरों ने ले ली है। अब एक क्रूर बहू द्वारा अपनी सास की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। इसे देखने के बाद लोग भड़के हुए हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि महिला अपने पति के सामने ही अपनी सास को थप्पड़ मार रही है। इस दौरान बुजुर्ग महिला रो रही है। घरेलू हिंसा का यह वीडियो जो भी देख रहा है, वह दंग रह जा रहा है। इस हैरान कर देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपलोड किया गया है।
बहू ने सास की बेरहमी से पिटाई की वायरल हो रहे वीडियो को प्रो. राहुल नाम के X हैंडल से अपलोड किया गया है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है कि, ‘घरेलू हिंसा महिलाएं भी करती हैं। लेकिन पुरुषों की सुरक्षा के लिए कोई कानून नहीं है।’
Domestic violence is done by women also. But there is no law to Safeguard men. #JusticeForAtul #JusticeIsDue #GenderBiasedLaws #MenToo @realsiff pic.twitter.com/oyD2GkrRnW
— Prof. Rahul (@RahulPuneSIFF) December 12, 2024
वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि एक महिला काफी गुस्से में है और अपने पति से अपनी सास के बारे में कह रही है कि, ‘मैं तुम्हें मार-मारकर भूत बना दूंगी।’ यह घटना कब और कहां हुई, इसकी जानकारी तो नहीं मिल पाई है, लेकिन यह वीडियो काफी विचलित करने वाला है।
बहू द्वारा सास की पिटाई के वीडियो को 92 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। साथ ही कई लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं। एक यूजर लिखता है, ‘जो करना है करो लड़कों, शादी मत करना’। वहीं, एक अन्य यूजर लिखता है, ‘ऐसी औरत को तो पीटना ही सही है।’
ये भी पढ़ेंः- पोते के जन्म के बाद घर आई सास, फिर रचा बर्बादी का षड़यंत्र; अतुल के पिता ने खोले काले राज
RBI को बम से उड़ाने की मिली धमकी, रूसी भाषा में आया मेल, जांच में जुटी पुलिस