Advertisement

‘I love you Jaanu’ लिखकर महिला ने शेयर किया वीडियो, देखते ही भड़क उठे लोग, देखें यहां…

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो आपने देखे ही होंगे,  जिसको देखने के बाद, या तो आप खूब हंसते होंगे, या फिर सोच में पड़ जाते होंगे. वहीं आज हम आपको इसी तरह का वीडियो लेकर हाजिर हुए है, जिस वीडियो में एक महिला अपनी पति के साथ नजर आ रही है, लेकिन […]

Advertisement
‘I love you Jaanu’ लिखकर महिला ने शेयर किया वीडियो, देखते ही भड़क उठे लोग, देखें यहां…
  • May 23, 2024 4:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो आपने देखे ही होंगे,  जिसको देखने के बाद, या तो आप खूब हंसते होंगे, या फिर सोच में पड़ जाते होंगे. वहीं आज हम आपको इसी तरह का वीडियो लेकर हाजिर हुए है, जिस वीडियो में एक महिला अपनी पति के साथ नजर आ रही है, लेकिन लोग इनकी जोड़ी को देखने के बाद बाप-बेटी का रिश्ता करार दे रहे हैं, तो कई लोग इस को देखने के बाद भद्दे कमेंट्स भी कर रहे हैं.

 

गाना बज रहा है

 

वीडियो में एक महिला अपने से ज्यादा उम्र के शख्स के साथ नजर आ रही है. वहीं बैकग्राउंड में गाना भी बजता हुआ सुनाई दे रहा है. बता दूं कि ये कोई पुराना गाना नहीं बज रहा है, बल्कि तेरे मेरे प्यार में कितना दम है, दुनिया को दिखलाएंगे… सोड़िए आई लव यू… इनमें दोनों का अंदाज बहुत प्यारा लग रहा है. महिला का जो एक्सप्रेशन है , वो भी देखने लायक है.

लेकिन ये बात सोशल मीडिया यूजर्स को अच्छा नहीं लगा, इसलिए उन्होंने जमकर भद्दे कमेंट्स करने लगे. बता दें कि महिला का नाम सुजाता मिश्रा है. वहीं सुजाता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया है. लोगों को ऐसा लग रहा है कि इन दोनों की जोड़ी नहीं है, ये फर्जी जोड़ी हैं. लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है.

 

 

 

दोनों पति-पत्नी हैं

 

हमने जब सुजाता के प्रोफाइल को खोल, तो हमें पता चला कि वो सच में पति-पत्नी ही हैं. लेकिन दोनों को अगर आप देखिये गा, तो यहीं लगेगा कि सुजाता कम उम्र की है. लेकिन ऐसा नहीं है. जब आप ध्यान से देखिये गा तो सुजाता की उम्र का आपको तकाजा हो जाएगा.

वीडियो को शेयर करते हुए सुजाता ने फिल्मी स्टाइल में लिखा है कि आई लव यू जान.  बस इसी बात ता लोगों को बुरा लगा और वो भड़क गए. अब तक इस वीडियो को 14 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 30 हजार से ज्यादा लाइक भी आ चुका है.

 

लोगों ने किया कमेंट

 

वहीं वीडियो को देखने के बाद लोगों की प्रतिक्रिया भी आनी शुरु हो गई है. एक यूजर ने लिखा है कि चाचा पेंशन लेने की उम्र में टेंशन दे रहा है, लगता है कि सेंधा नमक को खाकर मरना पड़ेगा. अनिल पटेल नाम के एक शख्स ने कमेंट किया है कि चाचा क्या इसको ऊपर पर लेकर जाओगे क्या?  वहीं, जितेंद्र वर्मा नाम के यूजर ने लिखा है कि मैडम ने अंकल को निचोड़ कर रख दिया है

 

 

ये भी पढ़ें: कनाडा की इन जुड़वां बहनों ने किया ऐसा काम, बॉस भी फंस गये फेरे में! पढ़ें यहां क्या है पूरा मामला…

ये भी पढ़ें: सेक्स वर्कर थी HIV positive, फिर भी बनाए 200 लोगों के साथ संबंध, पुरुषों की लगी जान दांव पर…

 

Advertisement