नई दिल्ली: नौकरी पाने के लिए लोग अलग-अलग वेबसाइट और अपने संपर्क के जरिए काफी प्रयास करते हैं. वहीं इन दिनों बेरोजगारी एक बड़ी समस्या के रूप में उभर रहा है, जिसके चलते नौकरी खोजना काफी मुश्किल होता जा रहा है.
नई दिल्ली: नौकरी पाने के लिए लोग अलग-अलग वेबसाइट और अपने संपर्क के जरिए काफी प्रयास करते हैं. वहीं इन दिनों बेरोजगारी एक बड़ी समस्या के रूप में उभर रहा है, जिसके चलते नौकरी खोजना काफी मुश्किल होता जा रहा है. हालांकि इंसान इन समस्याओं का हल निकालने के लिए कई तरीके आजमाते रहते हैं. अब एक ऐसा ही ताजा मामला सामने आया है, जिसमें नौकरी की तलाश कर रहे एक व्यक्ति ने कंपनी में पद खाली होने की पुष्टि करने के लिए मरघट तक पहुंच गया. इसके बाद जॉब के लिए उसने जो एप्लीकेशन भेजा, वो खूब वायरल हो रहा है.
दरअसल यह व्यक्ति नौकरी की तलाश कर-कर के काफी परेशान हो चुका था. वह जहां भी अप्लाई करता था, वहां से उसे एक ही जवाब मिलता था कि हमारे यहां फिलहाल कोई पद खाली नहीं है. इसी बीच उसे यह पता चला कि एक कंपनी के अकाउंटेंट की मौत हो चुकी है. इस बात की पुष्टि करने के लिए उसने फ्यूनरल में जाने का फैसला किया. इसके बाद उसने कंपनी को पत्र लिखा, जो इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा है. पत्र में उसने कहा कि मैंने आपको रंगे हाथ पकड़ लिया है और आपके पास अब कोई बहाना नहीं बचेगा.
नौकरी न मिलने की वजह से वह इतना निराश हो चुका था कि जॉब अप्लाई करते हुए उसने मृतक अकाउंटेंट का मृत्यु प्रमाण पत्र भी अपने लेटर के साथ कंपनी को भेजा, ताकि यह साबित हो सके कि कंपनी में अब अकाउंटेंट पद खाली है. उसने अपने पत्र में आगे लिखा कि अब आप मुझे टाल नहीं सकते. कृपया मुझे नौकरी दे दीजिए, जिसका यह पोस्ट इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Also read…