हैदराबाद, हैदराबाद के एक मशहूर रेस्टोरेंट ने ‘बाहुबली थाली’ पेश की है, इस थाली की ख़ास बात ये है कि आधे घंटे में इसका सारा खाना खत्म करने पर आपको एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. ‘नायडु गरि कुंडा बिरयानी’ रेस्टोरेंट चेन की ओर से पेश इस थाली में कुल 30 से अधिक आइटम होंगे, जिनमें वेज और नॉन-वेज दोनों शामिल है, आप बस इसे आधे घंटे में खत्म करना होगा फिर आप एक लाख रुपये अपने घर लेकर जा सकते हैं.
इस थाली पर रेस्टुरेंट के पार्टनर कीर्ति ने बताया, “बाहुबली थाली यहां बहुत फेमस है, हम थाली में 30 आइटम की व्यवस्था करते हैं जिसमें वेज व नॉन-वेज स्टार्टर्स, नॉन-वेज बिरयानी, फ्राइड राइस और कोल्ड ड्रिंक रहती है, इस थाली के पीछे का आइडिया यह है कि कुछ लोग हैं जो ख़ास खाने के मज़ा लेना चाहते हैं तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो रेस्टुरेंट की हर एक चीज़ का स्वाद लेना चाहते हैं इसलिए हमने उनके लिए इस थाली की शुरुआत की है.”
बाहुबली थाली की कीमत 1,800 रुपये है, अब तक 3,000 से ज्यादा ग्राहक केपीएचबी शाखा में इसे खाने के लिए आ चुके हैं, लेकिन उनमे से सिर्फ दो ने ही 1 लाख रुपे का नकद पुरस्कार जीता है. इस बार में कीर्ति ने कहा, “हमारी मुख्य शाखा विजयवाड़ा में है और केपीएचबी शाखा बहुत नई है यहाँ पॉट बिरयानी सबसे ख़ास है, हमारे पास ज्वाइंट बिरयानी और लॉलीपॉप बिरयानी भी है.”
बता दें, आंध्र प्रदेश में इस रेस्तरां के 8 से अधिक आउटलेट हैं और तेलंगाना में KPHB आउटलेट पहला है. अब गच्चीबौली, माधापुर और दिलसुखनगर में ब्रान्च खुलने वाली है.
हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा विशेष महत्व रखता है और इसे घर में शुभता…
उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रियंका गांधी के…
सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो आजकल वायरल हो रहा है। इस…
बिहार के सुपौल जिले की फैमिली कोर्ट ने सोमवार, 16 दिसंबर को फेमस सिंगर उदित…
राज कुंद्रा ने आगे कहा कि आज तक मैं किसी भी एडल्ट फिल्म, किसी प्रोडक्शन…
म्यांमार में हालात ऐसे हो गए हैं कि डॉक्टर और टीचर बन चुकी कई महिलाएं…