Advertisement

इस बाहुबली थाली का खाना खत्म करें तो एक लाख रुपये घर ले जाएं

हैदराबाद, हैदराबाद के एक मशहूर रेस्टोरेंट ने ‘बाहुबली थाली’ पेश की है, इस थाली की ख़ास बात ये है कि आधे घंटे में इसका सारा खाना खत्म करने पर आपको एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. ‘नायडु गरि कुंडा बिरयानी’ रेस्टोरेंट चेन की ओर से पेश इस थाली में कुल 30 से अधिक आइटम […]

Advertisement
इस बाहुबली थाली का खाना खत्म करें तो एक लाख रुपये घर ले जाएं
  • July 15, 2022 4:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

हैदराबाद, हैदराबाद के एक मशहूर रेस्टोरेंट ने ‘बाहुबली थाली’ पेश की है, इस थाली की ख़ास बात ये है कि आधे घंटे में इसका सारा खाना खत्म करने पर आपको एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. ‘नायडु गरि कुंडा बिरयानी’ रेस्टोरेंट चेन की ओर से पेश इस थाली में कुल 30 से अधिक आइटम होंगे, जिनमें वेज और नॉन-वेज दोनों शामिल है, आप बस इसे आधे घंटे में खत्म करना होगा फिर आप एक लाख रुपये अपने घर लेकर जा सकते हैं.

क्यों शुरू की थाली

इस थाली पर रेस्टुरेंट के पार्टनर कीर्ति ने बताया, “बाहुबली थाली यहां बहुत फेमस है, हम थाली में 30 आइटम की व्यवस्था करते हैं जिसमें वेज व नॉन-वेज स्टार्टर्स, नॉन-वेज बिरयानी, फ्राइड राइस और कोल्ड ड्रिंक रहती है, इस थाली के पीछे का आइडिया यह है कि कुछ लोग हैं जो ख़ास खाने के मज़ा लेना चाहते हैं तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो रेस्टुरेंट की हर एक चीज़ का स्वाद लेना चाहते हैं इसलिए हमने उनके लिए इस थाली की शुरुआत की है.”

3 हजार में से 2 लोग ही जीत सके इनाम

बाहुबली थाली की कीमत 1,800 रुपये है, अब तक 3,000 से ज्यादा ग्राहक केपीएचबी शाखा में इसे खाने के लिए आ चुके हैं, लेकिन उनमे से सिर्फ दो ने ही 1 लाख रुपे का नकद पुरस्कार जीता है. इस बार में कीर्ति ने कहा, “हमारी मुख्य शाखा विजयवाड़ा में है और केपीएचबी शाखा बहुत नई है यहाँ पॉट बिरयानी सबसे ख़ास है, हमारे पास ज्वाइंट बिरयानी और लॉलीपॉप बिरयानी भी है.”

बता दें, आंध्र प्रदेश में इस रेस्तरां के 8 से अधिक आउटलेट हैं और तेलंगाना में KPHB आउटलेट पहला है. अब गच्चीबौली, माधापुर और दिलसुखनगर में ब्रान्च खुलने वाली है.

 

Mohammad Zubair Bail: फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर को पटियाला हाउस कोर्ट से मिली जमानत, इन शर्तों का करना होगा पालन

Advertisement