नई दिल्ली, आज के समय में ‘What A Sandwich’ लाखों लोगों के बीच एक जाना-पहचाना नाम बन गया है. ‘What A Sandwich’ के आउटलेट लोगों को किफायती दाम में बढ़िया अमेरिकन खान-पान ऑफर करता है. इस ‘What A Sandwich’ के शुरू होने की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है. एक एमबीए डिग्रीधारक को यूरोप घूमने का मन था, लेकिन उसने घूमने के लिए जमा किए गए पैसे से अचानक सैंडविच बेचना शुरू कर दिया. आज यह बिजनेस भारत के कई शहरों में फैल चुका है और अब सीमा पार विदेश में भी ये बिज़नेस खूब चल रहा है.
‘What A Sandwich’ के शुरुआत की कहानी मुंबई की है, वाट अ सैंडविच के फाउंडर हुसैन लोखंडवाला अमेरिकन फास्टफुड आउटलेट सबवे के नियमित ग्राहक हुआ करते थे, वे हर सुबह सबवे जाते थे और वहां खाते थे. हालांकि वह सिर्फ उस दिन के ऑफर वाला प्रॉडक्ट ही ले पाते थे. इसकी वजह अन्य प्रॉडक्ट का महंगा होना था. वह उस समय से ही सोचने लगे थे कि अगर सबवे का कोई सस्ता भारतीय विकल्प हो तो बहुत ही अच्छा हो.
इस घटना के कुछ समय बाद हुसैन लोखंडवाला यूरोप घूमने जाने की योजना बना रहे थे. इसके लिए उन्होंने 1.50 लाख रुपये जमा भी कर लिए थे. हालांकि फिर उनका मन बदल गया और उन्होंने ट्रिप कैंसिल कर सबवे के भारतीय विकल्प ‘What A Sandwich’ की शुरुआत कर दी. बस इस एक फैसले ने उनकी ज़िन्दगी बदल दी. साल 2013 में वाट अ सैंडविच का पहला स्टोर शुरू हुआ था और अब दिल्ली, मुंबई, पुणे और कोलकाता जैसे बड़े शहरों समेत छोटे शहरों में भी वाट अ सैंडविच के आउटलेट हैं.
आज वाट अ सैंडविच एक मशहूर ब्रांड बन गया है.
मुंबई: पंचतत्व में विलीन हुए सिंगर केके, वर्सोवा श्मशान घाट में हुआ अंतिम संस्कार
भिंड जिले के गोरमी के कृपे का पुरा गांव के लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन…
रूस ने कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी के खिलाफ mRNA वैक्सीन विकसित करके एक बड़ा कदम…
इंखबार की टीम नोएडा से सटे दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में चुनावी माहौल…
प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी वालों ने जानबूझकर हमारे सांसदों के साथ धक्का-मुक्की की…
भारत और चीन के बीच संबंधों को सुधारने की दिशा में एक और बड़ा कदम…
इटली की पीएम मेलोनी ने संसद में कहा कि मैं इटली की प्रधानमंत्री होने के…