Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • मच्छर से परेशान पत्नी के लिए पति ने यूपी पुलिस से मांगी सहायता, फिर जो हुआ…..

मच्छर से परेशान पत्नी के लिए पति ने यूपी पुलिस से मांगी सहायता, फिर जो हुआ…..

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सम्भल जिले से एक बेहद चित्ताकर्षक मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप भी विस्मित हो जाएंगे. दरअसल, यहां के चंदौसी कोतवाली इलाके स्थित निजी हॉस्पिटल में भर्ती एक गर्भवती महिला मच्छरों से बहुत परेशान थी. महिला के पति ने आधी रात को ही यूपी पुलिस से सहायता मांगी. इस बात […]

Advertisement
मच्छर से परेशान पत्नी के लिए पति ने यूपी पुलिस से मांगी सहायता, फिर जो हुआ…..
  • March 23, 2023 10:57 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सम्भल जिले से एक बेहद चित्ताकर्षक मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप भी विस्मित हो जाएंगे. दरअसल, यहां के चंदौसी कोतवाली इलाके स्थित निजी हॉस्पिटल में भर्ती एक गर्भवती महिला मच्छरों से बहुत परेशान थी. महिला के पति ने आधी रात को ही यूपी पुलिस से सहायता मांगी. इस बात को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने भी तुरंत एक्शन लिया जिसके बाद डायल 112 के पुलिसकर्मी मदद करने के लिए अस्पताल पहुंच गए।

क्या है पूरा मामला ?

यूपी पुलिस अपने कारनामों को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है, लेकिन सम्भल जिले के निजी हॉस्पिटल में भर्ती एक गर्भवती महिला के लिए यूपी पुलिस संकटमोचक साबित हुई है. दरअसल, सम्भल जिले के चंदौसी कोतवाली इलाके के राज मोहल्ले निवासी युवक असद खान ने अपनी गर्भवती पत्नी को दर्द होने पर एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. आधी रात में असद खान की गर्भवती पत्नी को अस्पताल में मच्छरों ने परेशान किया. मच्छरों से राहत पाने के लिए युवक ने यूपी पुलिस को ट्वीट किया. युवक ने यूपी पुलिस के 112 और सम्भल पुलिस को ट्वीट करते हुए लिखा कि चंदौसी के हरि प्रकाश नर्सिंग होम में मेरी पत्नी ने एक नन्ही परी को जन्म दिया है. लेकिन यहां मेरी पत्नी दर्द से क्लेशयुक्त है और यहां पर मच्छर भी खूब काट रहे है. कृपया पीड़ायुक्त पत्नी के लिए मॉर्टिन कॉइल उपलब्ध कराई जाए. इसके बाद यूपी पुलिस के 112 के ट्विटर अकाउंट की ओर से युवक को रिप्लाई किया और कुछ ही समय में सम्भल जिले की डॉयल 112 की पीआरवी 3955 मॉर्टिन कॉइल लेकर हॉस्पिटल पहुंच गई।

इसके बाद पुलिसकर्मियों ने सहायता मांगने वाले असद को मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए मॉर्टिन कॉइल सौंपी. इसके बाद असद खान ने पुलिसकर्मियों का दिल से शुक्रिया अदा किया।

Delhi Budget Live 2023: वित्त मंत्री ने केंद्र सरकार पर दिल्ली के साथ आर्थिक भेदभाव करने का लगाया आरोप

Advertisement