लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सम्भल जिले से एक बेहद चित्ताकर्षक मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप भी विस्मित हो जाएंगे. दरअसल, यहां के चंदौसी कोतवाली इलाके स्थित निजी हॉस्पिटल में भर्ती एक गर्भवती महिला मच्छरों से बहुत परेशान थी. महिला के पति ने आधी रात को ही यूपी पुलिस से सहायता मांगी. इस बात […]
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सम्भल जिले से एक बेहद चित्ताकर्षक मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप भी विस्मित हो जाएंगे. दरअसल, यहां के चंदौसी कोतवाली इलाके स्थित निजी हॉस्पिटल में भर्ती एक गर्भवती महिला मच्छरों से बहुत परेशान थी. महिला के पति ने आधी रात को ही यूपी पुलिस से सहायता मांगी. इस बात को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने भी तुरंत एक्शन लिया जिसके बाद डायल 112 के पुलिसकर्मी मदद करने के लिए अस्पताल पहुंच गए।
यूपी पुलिस अपने कारनामों को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है, लेकिन सम्भल जिले के निजी हॉस्पिटल में भर्ती एक गर्भवती महिला के लिए यूपी पुलिस संकटमोचक साबित हुई है. दरअसल, सम्भल जिले के चंदौसी कोतवाली इलाके के राज मोहल्ले निवासी युवक असद खान ने अपनी गर्भवती पत्नी को दर्द होने पर एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. आधी रात में असद खान की गर्भवती पत्नी को अस्पताल में मच्छरों ने परेशान किया. मच्छरों से राहत पाने के लिए युवक ने यूपी पुलिस को ट्वीट किया. युवक ने यूपी पुलिस के 112 और सम्भल पुलिस को ट्वीट करते हुए लिखा कि चंदौसी के हरि प्रकाश नर्सिंग होम में मेरी पत्नी ने एक नन्ही परी को जन्म दिया है. लेकिन यहां मेरी पत्नी दर्द से क्लेशयुक्त है और यहां पर मच्छर भी खूब काट रहे है. कृपया पीड़ायुक्त पत्नी के लिए मॉर्टिन कॉइल उपलब्ध कराई जाए. इसके बाद यूपी पुलिस के 112 के ट्विटर अकाउंट की ओर से युवक को रिप्लाई किया और कुछ ही समय में सम्भल जिले की डॉयल 112 की पीआरवी 3955 मॉर्टिन कॉइल लेकर हॉस्पिटल पहुंच गई।
‘माफिया से लेकर मच्छर तक का निदान’ –
नर्सिंग होम में अपने नवजात शिशु और प्रसूता पत्नी को मच्छरों से राहत देने के लिये एक व्यक्ति द्वारा ट्वीट कर मदद की अपील की गयी। #UP112 PRV 3955 ने त्वरित कार्यवाही कर नर्सिंग होम में मॉस्किटो क्वॉइल पहुँचाया।#UPPCares@sambhalpolice pic.twitter.com/WTrK7o8bhY
— UP POLICE (@Uppolice) March 20, 2023
इसके बाद पुलिसकर्मियों ने सहायता मांगने वाले असद को मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए मॉर्टिन कॉइल सौंपी. इसके बाद असद खान ने पुलिसकर्मियों का दिल से शुक्रिया अदा किया।