नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर अक्सर पति-पत्नी के वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. कुछ पति-पत्नी के ऐसे वीडियो हैं, जिन्हें देखने के बाद उन्हें अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं होता। कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो काफी मजेदार होते हैं. ऐसा ही एक मजेदार और दिलचस्प वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक कपल की बहस का सीन देखा जा सकता है. कपल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि पत्नी झगड़ते हुए घर से जा रही है. इसी दौरान पति आता है और कहता है कि वह अभी कहीं नहीं जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पत्नी सूटकेस लेकर अपने मायके जा रही है. पति कहता है अभी नहीं, सर्दी है। दोनों के बीच काफी क्यूट केमिस्ट्री देखने को मिलती है. युवक अपनी पत्नी को गोद में उठाकर कमरे में ले जाता है।
इस फनी वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. वहीं खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोग देख चुके हैं. वहीं वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि भाई वाकई सही समय पर समझौता कर लिया, नहीं तो इस सर्दी में लंका तबाह हो जाती.
एक यूजर ने लिखा कि चाहे कुछ भी हो जाए आपको सीधे माफी मांगनी होगी. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि यह फैसला सही समय पर लिया गया है. वीडियो पर कई यूजर्स ने मजेदार रिएक्शन दिए हैं, जो वाकई चौंकाने वाले हैं. एक यूजर ने लिखा कि भाई ने बहुत ही समझदारी भरा फैसला लिया है. इस सीज़न में किसी समझौते की ज़रूरत नहीं है. अगर गलती आपकी भी है तो कोई बात नहीं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि इस तरह के झगड़े आजकल आम बात है.
ये भी पढ़ें: कैदी ने दूसरे कमरे में महिला कैदी से बनाया संबंध, हर कोई हैरान, पढ़कर उड़ जाएंगे होश
भारत में मांग उठ रही है कि सरकार बांग्लादेश में सेना भेजकर वहां के हिंदुओं…
भविष्य AI का है। अब यह बात और भी साफ होती जा रही है। दुनिया…
पाकिस्तान टेस्ट टीम के कोच जेसन गिलेस्पी को हटाने की चर्चा है और उनकी जगह…
अतुल सुभाष आत्महत्या मामले को लेकर पूरे देश में गुस्से का माहौल है। सोशल मीडिया…
हेल्दी डाइट से लेकर महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स तक, बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की तरह खूबसूरत दिखने के…
इससे पहले संभावना जताई जा रही थी कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और आम…