Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • पति ने पत्नी को वेश्यावृत्ति में उतारने की कोशिश, तीन तलाक देने के बाद पुलिस में शिकायत

पति ने पत्नी को वेश्यावृत्ति में उतारने की कोशिश, तीन तलाक देने के बाद पुलिस में शिकायत

Trending News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में हाल ही में एक अत्यंत चौंका देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक ने अपनी पत्नी के प्रति अत्याचार किया और उसे दहेज़ में पांच लाख रुपये की मांग कर वेश्यावृत्ति में उतारने की कोशिश की। इस मामले में पीड़िता ने अपने भाई के साथ कानपुर […]

Advertisement
पति ने पत्नी को वेश्यावृत्ति में उतारने की कोशिश, तीन तलाक देने के बाद पुलिस में शिकायत
  • June 25, 2024 9:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

Trending News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में हाल ही में एक अत्यंत चौंका देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक ने अपनी पत्नी के प्रति अत्याचार किया और उसे दहेज़ में पांच लाख रुपये की मांग कर वेश्यावृत्ति में उतारने की कोशिश की। इस मामले में पीड़िता ने अपने भाई के साथ कानपुर पुलिस में शिकायत दर्ज करते हुए आरोपी पति और ससुरालीजन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

दहेज की मांग

इस घटना का सबसे पहला एपिसोड फरवरी महीने में शुरू हुआ, जब पीड़िता ने दावा किया कि उसका निकाह चमनगंज के रहने वाले एक युवक से हुआ था। शादी के बाद से ही युवक ने अपनी शादीशुदा पत्नी से दहेज़ में पांच लाख रुपये की मांग की। पहले तो पत्नी ने इसे ठुकरा दिया, लेकिन उसके बाद उसके पति और ससुरालीजन ने उसके खिलाफ अत्याचारिक रूप से बर्ताव करना शुरू किया। उसकी पत्नी को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया और उसे वेश्यावृत्ति में उतारने की धमकी दी गई।

आरोपी की अभियान्ता

पति की दहेज़ की मांग पर असहमति जताने पर उसकी पत्नी को तीन बार तलाक देने की धमकी दी गई और उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। इसके बाद भी पति और ससुरालीजन ने दहेज़ की मांग पर अड़े रहे, जिसके बाद पीड़िता ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करते हुए न्याय की गुहार लगाई।

अब इस मामले में कानपुर पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है और विश्वकर्मा अधिकारी द्वारा दी गई शिकायत को गंभीरता से लिया गया है। इस मामले में पुलिस ने अब आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानकारी दी है और न्यायिक प्रक्रिया को अग्रसर किया गया है।

 

ये भी पढ़ें: Video: भारतीय रेलवे के लोको पायलट ने अपनी जान की परवाह किए बिना, एयर लीकेज को ठीक कर दिया

Advertisement