Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • पति नहीं करता था तारीफ…नाराज होकर पत्नी ने कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पिलाया

पति नहीं करता था तारीफ…नाराज होकर पत्नी ने कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पिलाया

Viral News: अमेरिका से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने पति को इसलिए जहर दे दिया क्योंकि उसने उसकी तारीफ नहीं की थी। मिसौरी में 47 वर्षीय मिशेल वाई पीटर्स अपने पति के माउंटेन ड्यू में पेस्टिसाइड मिलाते हुए पकड़ी गईं। दरअसल मिशेल ने कोल्ड ड्रिंक में इसलिए […]

Advertisement
अमेरिका
  • July 1, 2024 9:23 am Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

Viral News: अमेरिका से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने पति को इसलिए जहर दे दिया क्योंकि उसने उसकी तारीफ नहीं की थी। मिसौरी में 47 वर्षीय मिशेल वाई पीटर्स अपने पति के माउंटेन ड्यू में पेस्टिसाइड मिलाते हुए पकड़ी गईं। दरअसल मिशेल ने कोल्ड ड्रिंक में इसलिए पेस्टिसाइड मिलाया क्योंकि पति को उसने बर्थडे पार्टी दी थी लेकिन उसने उसकी तारीफ नहीं की।

होना चाहती थी क्रूर

न्यूयॉर्क पोस्ट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक मिशेल को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके ऊपर पति की जान लेने की कोशिश करने का आरोप लगा है। जब महिला से इस संबंध में पूछताछ की गई तो उसने कहा कि वह अपने पति के लिए क्रूर होना चाहती थी। उसका पति उसके द्वारा आयोजित पार्टी की तारीफ नहीं करता था।

पति ने आंखों से देखा पूरा नजारा

वहीं महिला के पति ने पुलिस के सामने कहा कि पत्नी उसे जहर दे रही थी। पत्नी उसे पीने के लिए माउंटेन ड्यू का कैन देती थी, जिसका स्वाद उसे अजीब लगता था। पहले उसने स्वाद को इग्नोर किया लेकिन कुछ हफ्ते बाद उसे गले में खराश, मन घूमना, दस्त और उलटी जैसा महसूस होने लगा। उसे जब शक हुआ तो उसने घर का CCTV चेक किया। जिसमें पत्नी फ्रिज से सोडा और पेस्टिसाइड की बोतल ले जाते हुए दिखती है। पति ने दावा किया पत्नी ने कोल्ड ड्रिंक में सोडा और पेस्टिसाइड मिलाया।

बालों में महिला पालती है सांप के बच्चे, ये खौफनाक वीडियो कर देगा हैरान

Advertisement