Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • पति ने ही पत्नी को मौसी के बेटे के साथ कहा बनाने संबंध, अपनी अहलिया की ही बेच डाली इज्जत

पति ने ही पत्नी को मौसी के बेटे के साथ कहा बनाने संबंध, अपनी अहलिया की ही बेच डाली इज्जत

राजस्थान: दरअसल मामला राजस्थान के चूरू जिले का है. जहां एक महिला को बच्चा नहीं हुआ तो ससुराल वालों ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. मामला यहां तक ​​पहुंच गया कि पति ने अपनी पत्नी को ही छोड़ दिया. एक दिन पति ने अपनी पत्नी से कहा कि वह उसकी मौसी के बेटे के […]

Advertisement
पति ने ही पत्नी को मौसी के बेटे के साथ कहा बनाने संबंध, अपनी अहलिया की ही बेच डाली इज्जत
  • September 28, 2024 1:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

राजस्थान: दरअसल मामला राजस्थान के चूरू जिले का है. जहां एक महिला को बच्चा नहीं हुआ तो ससुराल वालों ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. मामला यहां तक ​​पहुंच गया कि पति ने अपनी पत्नी को ही छोड़ दिया. एक दिन पति ने अपनी पत्नी से कहा कि वह उसकी मौसी के बेटे के साथ संबंध बनाए।

 

ताने देने लगे

 

राजस्थान के चुरू जिले के भालेरी थाना इलाके के एक गांव में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, एक महिला की शादी को करीब 12 साल हो गए थे। किसी समस्या के कारण महिला को नौ साल तक बच्चा नहीं हुआ। संतान न होने के कारण ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगे। महिला के सास-ससुर उसकी बहू को तरह-तरह के ताने देने लगे। यहां तक ​​कि पति ने ही अपनी पत्नी के खिलाफ साजिश रची और उसकी जिंदगी नर्क बना दी. पत्नी को बच्चा नहीं हो रहा था तो पति ने उसे अपनी मौसी के बेटे को सौंप दिया। पति मौसी के बेटे से कहता था कि ‘तुम अपनी भाभी के साथ कोशिश करो.’ आरोपी जीजा ने अपनी साली के साथ दुष्कर्म किया. आइए नीचे दी गई खबर में पूरी कहानी विस्तार से जानते हैं-

 

दर्ज किया गया है

 

आरोप है कि बच्चा पैदा करने के नाम पर देवर ने भाभी के साथ कई बार जबरन शारीरिक संबंध बनाए. पीड़िता की रिपोर्ट पर भालेरी थाने में आरोपी जेठ, पति और ससुर समेत पांच लोगों के खिलाफ आईपीसी की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. भालेरी पुलिस ने पीड़िता का चूरू के राजकीय भरतिया अस्पताल में मेडिकल करवाया है. पीड़िता के मुताबिक उनकी शादी वर्ष 2011 में भादरा क्षेत्र के एक गांव में हुई थी. शादी के बाद जब उनके कोई बच्चा नहीं हुआ तो उन्हें दहेज के नाम पर प्रताड़ित किया जाने लगा। उससे 50 हजार रुपए की मांग की गई, जो उसने अपने पिता से लाकर दे दिए, लेकिन इसके बाद उसकी मांग दिन-ब-दिन बढ़ती गई।

 

प्रताड़ित किया गया

 

वंश आगे न बढ़ा पाने का ताना देकर महिला को दहेज के नाम पर पीटा और प्रताड़ित किया गया और बच्चा पैदा करने की दवा के नाम पर बेहोशी की दवा दी गई। आखिरकार साजिश रचकर उसका पति उसे लुधियाना ले गया। वहां पीड़िता की चचिया सास के बेटे ने नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला के उत्पीड़न का सिलसिला यहीं नहीं रुका। ससुराल वालों ने पीड़िता पर कलंक लगा कर उसे घर से निकाल दिया. बहरहाल, भालेरी थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

 

 

ये भी पढ़ें: जन्मदिन पर दोस्तो ने प्राइवेट पार्ट पर किया ऐसा काम, देखने के बाद लोगों का छुटा पसीना

Advertisement