Advertisement

बिल्ली के सामने इंसान हुआ फेल, सोशल मीडिया से कमा रही 839 करोड़ रूपए

नई दिल्ली: आजकल सोशल मीडिया पर इंसानों के साथ-साथ पालतू जानवरों के भी अकाउंट्स तेजी से बन हो रहे हैं। वहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि कई पालतू जानवरों के सोशल मीडिया पर इतने फॉलोअर्स हैं कि वे सेलिब्रिटीज से भी ज्यादा पॉपुलर हो गए हैं। इन्हीं में से एक है नाला नाम की बिल्ली, […]

Advertisement
बिल्ली के सामने इंसान हुआ फेल, सोशल मीडिया से कमा रही 839 करोड़ रूपए
  • September 3, 2024 9:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: आजकल सोशल मीडिया पर इंसानों के साथ-साथ पालतू जानवरों के भी अकाउंट्स तेजी से बन हो रहे हैं। वहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि कई पालतू जानवरों के सोशल मीडिया पर इतने फॉलोअर्स हैं कि वे सेलिब्रिटीज से भी ज्यादा पॉपुलर हो गए हैं। इन्हीं में से एक है नाला नाम की बिल्ली, जिसकी नेटवर्थ सुनकर आप दंग रह जाएंगे।

एनिमल शेल्टर से लिया गोद

Cats.com के अनुसार, नाला दुनिया की सबसे अमीर बिल्ली है, जिसकी नेटवर्थ 839 करोड़ रुपए है। लेकिन नाला कौन है और एक बिल्ली इतनी अमीर कैसे हो सकती है? नाला एक सियामी-टैबी मिक्स बिल्ली है, जो कैलिफॉर्निया, अमेरिका में रहती है। साल 2010 में वरिसिरी मेथचिटिफन नाम के एक व्यक्ति ने नाला को एक एनिमल शेल्टर से गोद लिया था। इसके बाद 2012 में वरिसिरी ने नाला के लिए एक इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया और उसकी तस्वीरें और वीडियो शेयर करना शुरू किया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nala Cat ™ (@nala_cat)

4.5 मिलियन फॉलोअर्स

नाला की क्यूटनेस और चुलबुले अंदाज ने लोगों का ध्यान अपनी और खींचा और धीरे-धीरे उसकी पॉपुलैरिटी बढ़ती गई। वहीं आज नाला के इंस्टाग्राम पर 4.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं। इस कारण साल 2020 में नाला को सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली बिल्ली के रूप में गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया था। वहीं 2017 में वह फोर्ब्स की टॉप इंफ्लुएंसर्स की लिस्ट में भी जगह बना चुकी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nala Cat ™ (@nala_cat)

12 मिलियन डॉलर

नाला के नाम पर अब एक मरचैंडाइज लाइन, ‘लिविंग योर बेस्ट लाइफ अकॉर्डिंग नाला कैट’ नामक ई-बुक, एक वेबसाइट और ‘लव नाला’ नाम से प्रीमियम कैट-फूड ब्रांड भी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘लव नाला’ ब्रांड ने इंवेस्टर्स से 12 मिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई है। नाला का केवल इंस्टाग्राम ही नहीं, बल्कि टिक-टोक और यूट्यूब पर भी अकाउंट है। इसके अलावा नाला का प्लेटफॉर्म एनिमल वेलफेयर के लिए फंडिंग जुटाने और लोगों को जागरूक करने का भी काम करता है।

यह भी पढ़ें: किस्मत फूटा! बेरोजगारी से परेशान युवक ने गंगा में बहा दी जिंदगीभर की पढ़ाई, देखिए Video

Advertisement