Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • इंसानियत अभी भी जिंदा है… कुत्ते को मरने से लोगों ने बचाया, कंधों पर उठाकर पानी पार कराया

इंसानियत अभी भी जिंदा है… कुत्ते को मरने से लोगों ने बचाया, कंधों पर उठाकर पानी पार कराया

नई दिल्ली: आप सब जानते ही होंगे कि हमारे देश में मानसून चल रहा है. वहीं कई जगह पर भारी बारिश भी देखने को मिली. हालांकि कहीं-कहीं तो बाढ़ जैसी हालात भी देखी गई. वहीं इस समय गुजरात के वडोदरा में बाढ़ प्रभावित इलाके में फंसे एक कुत्ते को पशु प्रेमियों ने बचा लिया.   […]

Advertisement
Humanity is still alive... People saved the dog from dying, carried it on their shoulders and helped it cross the water
  • September 4, 2024 1:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: आप सब जानते ही होंगे कि हमारे देश में मानसून चल रहा है. वहीं कई जगह पर भारी बारिश भी देखने को मिली. हालांकि कहीं-कहीं तो बाढ़ जैसी हालात भी देखी गई. वहीं इस समय गुजरात के वडोदरा में बाढ़ प्रभावित इलाके में फंसे एक कुत्ते को पशु प्रेमियों ने बचा लिया.

 

कुत्ता बुढ़ा था

 

बता दें कि उन्होंने कुत्ते को जलभराव वाली सड़कों से सुरक्षित रूप से पार कराने में उसकी मदद की. वहां के रहने वाले लोगों के एक समूह ने आवारा जानवर के प्रति मानवता और देखभाल दिखाते हुए देखा गया.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yuvaa (@weareyuvaa)

 

रास्ता नहीं बना सका

 

वहीं वहां के रहने वाले लोगों ने देखा कि कुत्ता बूढ़ा था और बाढ़ के पानी में खुद से अपना रास्ता बनाने में असमर्थ हो रहा था, तभी उन्होंने उसे बचाने के बारे में सोचा. उन्होंने कुत्ते को एक खटिए पर बैठाया और फिर उसे अपने कंधों पर उठाकर पार कराया. गुजरात का यह वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचाया हुआ है और लोग जमकर तारीफ कर  रहे हैं.

 

 

ये भी पढ़ें: लिविंग रूम में… कपल रात का खाना खाने के लिए हो रहे थे तैयार, जिसका वीडियो हुआ वायरल

 

Advertisement