नई दिल्ली। यूपी के वाराणसी में स्टारबक्स (Starbucks) ने अपना पहला स्टोर खोला है। इसमें सबसे हैरान करने वाली जो बात देखने को मिल रही है वो ये कि सोशल मीडिया पर इसका जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिल रहा है। दरअसल, इन दिनों एक स्टारबक्स के इस स्टोर का वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें कॉफ़ी शॉप के अंदर भारी भीड़ है स्टोर के बाहर भी काफी भारी संख्या में दिखाई दे रही भीड़ इंतजार करते हुए दिखाई दे रही है। वाराणसी जैसे शहर में स्टारबक्स के क्रेज को देखते हुए सोशल मीडिया पर लोग इस पर खूब सारे मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।
दरअसल, इस वीडियो को एक्स पर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है कि ‘लोग पहले सोचते थे: स्टारबक्स छोटे शहरों में सफल नहीं होते थे क्योंकि, कोई भी 300 रुपये की कॉफी नहीं खरीदता था। इस बीच, वाराणसी…”। वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि स्टारबक्स की हर सीट पर लोगों की भीड़ हो चुकी है। जबकि बाहर खड़े लोग इस फेमस ब्रांड से एक कप कॉफी खरीदने का इंतजार करते नजर आ रहे हैं। यही नहीं मोटरसाइकिलों से पार्किंग की जगह भर चुकी है।
एक्स पर पोस्ट हुए इस वीडियो को अबतक सात लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो देखने के बाद लोग लगातार इसपर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं। वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘बनारस वाले बहुत अमीर हैं।’ वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, वाराणसी अब कोई छोटा शहर नहीं रहा। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, जब 25 हजार प्रति माह कमाने वाले लोग आईफोन खरीदने की ख्वाहिश रखते हैं, तो वे स्टारबक्स भी खरीदने की ख्वाहिश रखेंगे। वे उस रुपये को खरीदने के लिए कहीं और बचत कर सकते हैं। 250 कप कॉफ़ी।
प्रियंका एक देश, एक चुनाव बिल की समीक्षा के लिए बनने वाली जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी…
बांग्लादेश अब हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ हो रही हिंसा की आग महसूस कर रहा…
कानपुर में बीच सड़क पर एक महिला की पिटाई का मामला सामने आया है. बताया…
गोवा में एक होमस्टे मालिक ने हाल ही में अपने मेहमानों के साथ अपना भयावह…
बीआर आंबेडकर के मुद्दे पर बीजेपी अब विपक्ष खासकर कांग्रेस को तगड़ा जवाब देने की…
एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मजेदार वीडियो शेयर किया…