मैं घर पर अकेली कैसे रहूंगी पापा…2 वर्षीय बच्ची को साथ लेकर करता है खाना डिलीवर, दिल को छू लेगा रियल स्टोरी

नई दिल्ली: कई लोग घर चलाने के लिए कई तरह की चुनौतियों का सामना करते हैं. पेट की मजबूरी ऐसी है कि कई बार छोटे-छोटे बच्चों को भी रोज के संघर्ष से गुजरना पड़ता है. जोमैटो का एक एजेंट हर रोज ऐसे ही संघर्ष के साथ काम करता है, जिसे नई दिल्ली के एक स्टारबक्स पर सरप्राइज भी मिला है. ये एंप्लॉई एक सिंगल पेरेंट है, जो अपनी दो साल की बच्ची को साथ लेकर खाना डिलीवर करता है. उस बच्ची की मासूमियत देख स्टारबक्स के एंप्लॉइज का दिल पिघल गया और उसने जो किया वो दिल को छू लेगा.

मजबूरी

इस स्टोरी को लिंक्डइन पर स्टार बक्स के स्टोर मैनेजर देवेंद्र मेहरा ने शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि उनके स्टोर पर एक जोमैटो डिलिवरी बॉय एक ऑर्डर लेने के लिए आया था. उसके साथ 2 वर्षीय उसकी बच्ची भी थी. ये जोमैटो डिलीवरी बॉय अपने घर की रोज की जरूरत पूरी करने के लिए इसी तरह अपनी बच्ची को लेकर रोजाना काम करता है. देवेंद्र मेहरा की पोस्ट के अनुसार ये जोमैटो डिलिवरी बॉय सिंगल पेरेंट है इसलिए वो बच्ची को कहीं छोड़ भी नहीं सकता. इस डिलीवरी बॉय के काम प्रति ये डेडिकेशन देखकर स्टार बक्स के दूसरे एंप्लॉइज भी काफी प्रेरित हुए.

सरप्राइज

डिलीवरी बॉय के साथ बच्ची को देखकर स्टारबक्स ने उसे Babyccino मिल्क ऑफर किया, जिसे देखकर बच्ची बहुत खुश हो गई. स्टारबक्स के इस ऑफर पर लिंक्डइन यूजर्स ने उनकी खूब तारीफ की और कहा कि भलाई का सफर इस तरह जारी रहना चाहिए. एक यूजर ने लिखा कि अब ये जोमैटो एंप्लाई दिखे तो उसकी डिटेल लेकर फंड रेसिंग की जा सकती है. एक अन्य ने लिखा कि वो एक लविंग फादर और डेडिकेटेड वर्कर है.

ये भी पढ़े : अंबाला शहर विधानसभा पर क्या असीम गोयल लगा पाएंगे जीत की हैट्रिक

Tags

daughterdaughter To WorkPost For Zomatostarbuck employee gesture for zomato delivery agentStarbucksStarbucks Employee Post For Zomato Agentviralviral newsViral Postzomato
विज्ञापन