Inkhabar logo
Google News
करंट लगने पर कैसे करें खुद का बचाव, टीचर ने बच्चों को ऐसे दी शिक्षा कि वायरल हो गया वीडियो

करंट लगने पर कैसे करें खुद का बचाव, टीचर ने बच्चों को ऐसे दी शिक्षा कि वायरल हो गया वीडियो

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो ऐसा वायरल हो रहा है जिसमें एक टीचर बच्चों को करंट की तार से कोई चिपक जाने पर खुद का बचाव कैसे करना है इस बारे में शिक्षा दे रहे हैं। लोगों को यह वीडिया काफी अच्छा लग रहै है और इतना ही नहीं लोग वीडियो पर कमेंट कर के अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

बच्चों को मिली शिक्षा

सोशल मीडिया पर आज कल कई ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं जिसमें हमें कुछ न कुछ नया सीखने को मिलता है। ये वीडियो भी कुछ ऐसा ही है। वायरल हुए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि इसमें ये बताया जा रहा है कि करंट लगने पर खुद को कैसे बचाया जाएं। वीडियो में बच्चे मॉकड्रिल करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बच्चे एक्ट से करते इस बात की जानकारी दे रहे हैं कि करंट लगने पर क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिए। वीडियो में आप देखेंगे की एक बच्चा मॉकड्रिल के दौरान लती से बिजली के तार को छू लेता है। इसी बीच बच्चे को बचाने के लिए एक और बच्चा आगे आता है और करंट लगे बच्चे को छूने का प्रयास करता है। ऐसा करते ही उसे भी करंट लग जाता है। इसी तरह वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक-एक कर के काफी बच्चे आगे आकर करंट लगे बच्चों की मदद करने को कोशिश करते हैं तो उन्हें भी करंट लग जाता है। ये वीडियो लोगों का काफी इंफॉर्मेटिव लग रहा है।

वायरल हो रहा वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में आप साफ देखेंगे की जब लगभग आधे बच्चों को करंट लग जाता है तो उनमें से एक बच्चा वहां चप्पल पहने, हाथ में सूखी लकड़ी के डंडे को लेकर आता है। वह बच्चा लकड़ी के जरिए पहले तार को बच्चे से हटाता है। इसके बाद जैसे ही करंट वाला तार वहां से हटता है तो सभी बच्चे जमीन पर गिर जाते हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को @drvikas1111 के नाम से X के हैंडल पर शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर कर के कैप्शन दिया गया है कि सुरक्षित रहें और ‘सावधान रहें!। जानकारी के अनुसार इस वीडियो को 2 लाख 81 हजार से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इतना ही नहीं लोगों ने इस पहल की जिसमें बच्चों को जागरूक किया जा रहा है, इसकी सराहना की है।

सावधान रहे ,सुरक्षित रहे!!

करंट लगने के प्रति जागरूक करने का यह प्रयास अनोखा है l 🙌

वीडियो को ध्यान से देखें कमेंट करके बताएं की सबसे लास्ट वाले बच्चे ने क्या-क्या सावधानियां बरती है l pic.twitter.com/VhtTalhQjw

— Dr Vikas Kumar (@drvikas1111) July 10, 2024

Also Read…

कपल ने किया ऐसा डांस देखकर गदगद हो जाएगा दिल, वायरल हुआ वीडियो

Tags

childrenelectric shockinkhabarprotect yourselfteacher taughtToday Newsvideo went viral
विज्ञापन