नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आज कल कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। दुनिया में हर माता-पिता अपने बच्चों के बेहतर पालन पोषण का खास ख्याल रखते हैं। परंतु जब माता-पिता ही अपने बच्चों के खाने पीने के खर्च से परेशान हो जाए तो इसमें कोई क्या कर सकता है। आप सोच रहे होंगे कि हम ऐसा क्यों कह रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा इस लिए कहा जा रहा हैं, क्योंकि सोशल मीडिया पर एक वीडियो और पोस्ट ऐसा वायरल हो रहा है, जिसमें एक पिता ने अपने 6 बच्चों के पालन पोषण से संबंधित एक लिस्ट शेयर कर के अपना दुख जताया है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला।
सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर शख्स ने अपने बच्चों के खाने पीने के सामान कि लिस्ट को शेयर कर के अपना दुख जताया है। दरअसल इस शख्स के 6 बच्चें हैं जिनका वह यह भरण-पोषण करता है। उन्हीं के खाने पीने की चीजों से संबंधित लिस्ट को शख्स ने सोशल मीडिया पर साझा किया है। वायरल हुए इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि शख्स वीडियो में बताता हुआ नजर आ रहा है कि “इतने सामान की जरूरत होती है छह बच्चों को खिलाने के लिए”। इसके बाद शख्स कैमरा में अपनी किराने की लिस्ट को लोगों को दिखाता है। वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि इस लिस्ट में वफल, पिज्जा, कॉर्न डॉग,सॉस, पैनकेक और पनीर आदि अलग-अलग खाने पीने का सामान शामिल है। इतना ही नहीं वीडियो शेयर करने वाले शख्स ने वीडियो के केप्शन में लिखा है कि “6 बच्चों को खिलाने का कितना खर्च आता है।”
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो पर कमेंट कर के अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया के एक्स पर ‘Non-Aesthetic Things’ नामक हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो पर कमेंट कर के कई लोगों ने शख्स को इस लिस्ट में से फालतू सामान को हटाने को कहा है। एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट कर के लिखा है कि आप फैंसी मार्ट में गए हो ये आपकी पहली गलती है, आधी चीजें लिस्ट में लगभग ऑर्गेनिक हैं ये आपकी दूसरी गलती है। इसके अलावा एक अन्य यूजर ने कमेंट कर के लिखा है कि इस व्यक्ति ने खाना पकाने के लिए कुछ भी नहीं खरीदा, तैयार सामान मेशा ज्यादा कीमत में बाजार में मिलता है। इसलिए सामान खरीदें और खाना बनाएं। इतना ही नहीं लोगों ने शख्स को अपने खुद के अनुभवों को बारे में भी कमेंट कर के लिखा है। एक यूजर ने लिखा है कि ‘मेरे चार बच्चे हैं। मक्खन, दूध, शहद, आटा, दो साबुत मुर्गियां,कॉफी बीन्स आदि कुछ जरूरी चीजों पर मैं लगभग 100-150 डॉलर खर्च करता हूं।
Also Read…
बेगूसराय में तेज रफ्तार कार और ऑटो में भयंकर टक्कर, 6 लोगों की मौत
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…
भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली का ठाणे के एक निजी अस्पताल में इलाज चल…
बता दें कि दिल्ली सरकार की इस योजना के मुताबिक दिल्ली की हर योग्य महिला…
जापान की ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां होंडा और निसान ने मर्जर होने का ऐलान किया है।…