Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • 6 साल पहले कैसा लगता था बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री का दरबार

6 साल पहले कैसा लगता था बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री का दरबार

नई दिल्ली: बागेश्वर धाम के बावा धीरेंद्र शास्त्री को आज कौन नहीं जनता। उनके तमाम वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल होते रहते है। हाल ही में उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो 6 साल पुराना है. यह क्लिप उस समय की है जान बाबा एक ‘नौजवान बालक’ थे और आज जितने […]

Advertisement
6 साल पहले कैसा लगता था बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री का दरबार
  • September 4, 2024 4:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: बागेश्वर धाम के बावा धीरेंद्र शास्त्री को आज कौन नहीं जनता। उनके तमाम वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल होते रहते है। हाल ही में उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो 6 साल पुराना है.

यह क्लिप उस समय की है जान बाबा एक ‘नौजवान बालक’ थे और आज जितने मशहूर नहीं थे। यह वीडियो क्लिप इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. वीडियो शेयर कर के यूजर्स दावा कर रहे है कि यह वीडियो 6 साल पुराना है. इस वीडियो की हम पुष्टि नहीं करते है।

भक्तों के मन की बात बताते बाबा

 

यह वीडियो क्लिप 44 सेकेंड का है , इस वीडियो के केप्शन में लिखा है कि 6 साल पहले का दरबार। वीडियो में धीरेंद्र शास्त्री काफी काम उम्र के दिख रहे हैं और शरीर भी दुबला पतला है। वह छोटे में प्लास्टिक की कुर्सी पर कॉपी लिए बैठे हैं और भक्तों के मन की बात जानकार उनकी समस्याएं सुलझाते नजर आ रहे हैं। वहीं कुर्सी के पीछे एक छोटा सा बैग रखा है और पास ही दो लड़के खड़े हैं।

6 साल पहले का दरबार

यह वीडियो क्लिप एक्स पर @tarunjatav50 के यूजर ने शेयर किया है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि देख लो 6 साल पहले बागेश्वर धाम का दरबार कैसा था ?..| खबर लिखे जाने तक पोस्ट को 5 लाख से अधिक व्यूज और करीब 4 हज़ार से अधिक लाइक मिल चूका है।

 

यह भी पढ़ें :-

Video: अंडे के अंदर छिपा मिला इतिहास का राज, फोड़ा तो निकला ऐसा खजाना, देखकर नहीं होगा यकीन

 

 

 

 

 

Advertisement