पक्षियों का प्लेन से टकराना कितना खतरनाक? लेह जा रहे विमान को कराया गया दिल्ली में लैंड

नई दिल्ली: लेह जा रहा स्पाइसजेट की एक फ्लाइट को रविवार सुबह पक्षी के टकराने के कारण से दिल्ली वापस लौटना पड़ा। 135 यात्रियों को लेकर लेह जा रहा रही बोइंग 737 फ्लाइट की दिल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। स्पाइसजेट ने बयान में बताया कि फ्लाइट के इंजन से 2 पक्षी के टकराने की वजह से विमान को बीच रास्ते से ही वापस लौटना पड़ा। आइए ऐसे में समझते हैं कि हवाई जहाज का पक्षियों से टकराना कितना खतरनाक हो सकता है।

पक्षी के विमान से टकराने से कितना होता है नुकसान?

पक्षी के टकराने से विमान को कितना नुकसान पहंचेगा यह पक्षी और विमान के आकार, वजन और दोनों की स्पीड पर निर्भर करता है। पक्षी का वजन जितना भारी और उसकी उड़ान की स्पीड जितनी तेज होगी, हवाई जहाज को उतना ही ज्यादा क्षति पहुंचने का खतरा रहता है। आमतौर पर पक्षी के हमले की वजह से विमान के आगे की तरफ के एरिया –विंडस्क्रीन, नोज कोन और इंजन को नुकसान पहुंचता है। इसकी वजह से विमान को इमरजेंसी लैंडिंग करने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है, जैसा कि हाल में हुई घटना में देखा गया। लेकिन कभी-कभी चीजें इससे भी भयंकर हो सकती हैं।

विमान सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा तब होता है जब कोई पक्षी विमान के इंजन में फंस जाए। इसे जेट इंजन इंजेस्चन कहा जाता है। पक्षी के फंसने की वजह से इंजन फेल हो जाता है। वैसे तो ज्यादातर हवाई जहाज केवल एक इंजन की मदद से घंटों तक उड़ान भरने में सक्षम होते हैं, लेकिन जोखिम से बचने के लिए पायलट आमतौर पर पास के हवाई अड्डे पर लैंड कराना उचित समझते हैं। हालांकि, कभी-कभार ऐसा भी होता है जब पक्षियों के टकराने से दोनों इंजन भी फेल हो जाते हैं।

ये भी पढ़ें: दुल्हन को नहीं हो पा रहा था कंट्रोल, करने लगी ऐसा काम, देखकर हो जाएँगे आप हैरान…

ये भी पढ़ें: दुल्हे को दुल्हन ने सरेआम मारा चाटा, आखिर क्यों हुई पिटाई, पढ़ें यहां…..

Tags

bird hit plane enginebird strike airplane in indiabird strike engine failurecan bird strike cause plane crashhow dangerous are bird strikes to planesinkhabarLeh-bound SpiceJet plane returns to Delhi after bird strikeभारत में पक्षी के टकराने से हवाई जहाजविमान के इंजन से पक्षी का टकरानाविमानों के लिए कितना खतरनाक है पक्षी का टकराना
विज्ञापन