Hostel: घर से बाहर रहना किसी चुनौती से कम नहीं होता है, इस बात को सभी जानते हैं. इसको वह लोग और ज्यादा अच्छी तरीके से समझ सकते हैं जो अपने घर परिवार से दूर रहकर एक हॉस्टल (Hostel) की जिदंगी जी रहे होते हैं. हॉस्टल में सबसे बड़ी चुनौती होती है खराब और बासी खाने से जूझना.आज यह बात हम हम इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि हाल ही में सोशल मीडिया पर पीजी में रहने वाली श्रेयसी चैतन नाम के इंस्टाग्राम यूजर का एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. इसकी क्या वजह है आखिर क्यों इतना वायरल हो रहा है वीडियो.
वायरल वीडियो में खाने की प्लेट दिखाई दे रही है, जिसमें चावल, बैंगन फ्राई और रोटी दिख रही हैं, लेकिन प्लेट में मौजूद रोटी नरम या लचीली नहीं, जो हम सभी अपने खाने में चाहते हैं, यह रोटी बहुत ही सख्त और कुरकुरी है जिसे खाने में बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है.
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे वीडियो में खाने की थाली में मौजूद कुरकुरी रोटी का मजा लेते हुए मजाकियां अंदाज में कहा गया है कि, ‘यह रोटी नहीं टैको (टैको एक मैक्सिकन खाना है जिसमें कुरकुरी रोटी में सलाद और साल्सा भरा होता है) गरीब लोग….प्लीज इसे रोटी समझने की गलती मत करना, दिखता वैसा है पर इसे साल्सा के साथ अंदर सलाद भरकर खाया जा सकता है. ‘यह रोटी नहीं एक मैक्सिकन टैको है.’
हॉस्टल (Hostel) की कुरकुरी रोटी का वीडियो वायरल होने के बाद से यूजर्स इसे खूब पसंद कर रहे हैं साथ ही इस वीडियो को लेकर दर्शक अपने अपने फनी रिएक्शन भी दे रहे हैं. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि, हॉस्टल में खाने की समस्या को लेकर यह पहला वीडियो नहीं है इससे पहले भी इसी समस्या को लेकर कई वीडियो वायरल हो चुके हैं.
ऐसा ही एक वीडियो अभी जल्दी ही वायरल हुआ था जब एक छात्रा अपने हॉस्टल (Hostel) में परोसे गए कड़क, सख्त पराठे को तोड़ने का प्रयास करते हुए दिखाई दे रही थी, जिसमें साफतौर पर नजर आ रहा था कि छात्रा नरम, मक्खन के साथ पराठे की उम्मीद कर रही है, लेकिन उसे सख्त बेस्वाद पराठा मिलता है, जिसे देखकर वे काफी निराश हो जाती है.
ये भी पढ़ें- रुपया इतना की ‘अनुपमा’ टीवी स्टार फेल, ये है भारत की बेहतरीन शेफ, YouTube पर है जलवा
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…