Advertisement

Horseman’s Expression: दूल्हे की बहन का डांस देख घोड़ीवाले का एक्सप्रेशन हुआ वायरल

नई दिल्लीः सोशल मीडिया पर आए दिन हमें एक से एक अतरंगी वीडियो देखने को मिलते ही रहते हैं। वहीं इन दिनों सोशल मीडिया पर शादी का एक वीडियो वायरल(Horseman’s Expression) हो रहा है। इस वीडियो में दो लड़कियां घोड़ी वाले के पास खड़ी होकर डांस कर रही है और लोग इस वीडियो को खूब […]

Advertisement
Horseman’s Expression: दूल्हे की बहन का डांस देख घोड़ीवाले का एक्सप्रेशन हुआ वायरल
  • January 15, 2024 8:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्लीः सोशल मीडिया पर आए दिन हमें एक से एक अतरंगी वीडियो देखने को मिलते ही रहते हैं। वहीं इन दिनों सोशल मीडिया पर शादी का एक वीडियो वायरल(Horseman’s Expression) हो रहा है। इस वीडियो में दो लड़कियां घोड़ी वाले के पास खड़ी होकर डांस कर रही है और लोग इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं।

क्या है वीडियो में?

बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में घोड़ी की एक बग्गी दिखाई दे रही है। इस बग्गी पर दूल्हा बैठा हुआ है और उसके साथ में दो लड़कियां भी मौजूद(Horseman’s Expression) नजर आ रहीं है। जिसमें दूल्हे के साथ दोनों लड़कियां भी डांस कर रहीं हैं और वहीं घोड़ी की बग्गी चला रहे घोड़ी वाले भी वहां मौजूद हैं।

वहीं दोनों लड़कियों घोड़ी वाले के इर्द-गिर डांस कर रहीं होती हैं और घोड़ी चलाने वाला शख्स लड़की को मुड़के देख रहा होता है। जिसको देखकर सोशल मीडिया पर लोग खूब मजे ले रहे हैं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @chutiyapa_overdose नाम के पेज से शेयर किया गया है और इस वीडियो को अब तक ढाई लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

लोग मजे ले रहे हैं

इस वायरल वीडियो में घोड़ी वाले के करीब लड़कियां डांस(Horseman’s Expression) कर रही हैं। जिसको देखने के बाद लोग खूब मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि चाचा की मौज आ गई रे बाबा और एक अन्य यूजर ने लिखा है कि लाइफ हो तो ऐसी।

ALSO READ:

Advertisement