नई दिल्ली: दुनियाभर में कई ऐसे जीव मौजूद हैं जिन्हें देखते ही लोग डर जाते है. इनमें से कुछ जीव अपने पंजों से किसी का शिकार कर लेते हैं तो कुछ पानी में अपने जबड़े से दबोचकर बड़े से बड़े जीव को मार देता है. इसी तरह के अजगर भी एक जीव हैं, जिसका खौफनाक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक भयंकर अजगर एक छत से दूसरे छत पर जाता नजर आ रहा है. उसकी लंबाई और मोटाई देखकर हर कोई डर जाएगा. बताया जा रहा है कि यह वीडियो ऑस्ट्रेलिया का है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @squatchwatch1 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे तीन लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि यह वीडियो ऑस्ट्रेलिया के किसी जगह का है, जहां दुनिया के सबसे बड़े सांप छिपे हुए हैं. एक छत से दूसरे छत पर जाते एक विशालकाय सांप नजर आता है. इसे देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये सांप कम से कम 25 से 30 फीट लंबा है.
इस वीडियो में आप देख सकते है कि छत के ऊपर जैसे ही नजर पड़ती है तो कुछ सरसर्राता हुआ आगे दिखाई देता है. कुछ ही समय में मामला साफ हो जाता है कि ये एक विशालकाय अजगर है जो छत से एक पेड़ के ऊपर जाता है, फिर उस पेड़ से दूसरे पेड़ पर चढ़ने लगता है. इसे देख ऐसा लगता है कि फिल्मों में नजर आने वाला दैत्याकार सांप बाहर निकल आया हो. आपको बता दें कि यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है जो 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि चार लाख से ज्यादा लोगों ने इसे शेयर किया है.
कैसे होती है महंगाई दर की गणना, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक और थोक मूल्य सूचकांक में अंतर समझें
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार से राज्य की प्रगति यात्रा पर निकल रहे हैं.…
दिल्ली में सोमवार सुबह हल्की बूंदाबांदी के साथ मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आया।…
पाकिस्तानी नागरिकों के विदेश में भीख मांगने और ड्रग तस्करी, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक…
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…