Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Viral Video: नाई की दुकान में ‘फायर कट’ का खौफनाक अनुभव, लड़के के बालों में लगी आग से सब हैरान

Viral Video: नाई की दुकान में ‘फायर कट’ का खौफनाक अनुभव, लड़के के बालों में लगी आग से सब हैरान

Fire Cutting Viral Video: सोशल मीडिया के इस दौर में लोग वायरल होने के लिए अजीबोगरीब प्रयोग करते हैं। ये प्रयोग केवल खाने तक सीमित नहीं हैं, बल्कि अब तो सैलून में भी होते हैं। हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़के ने फायर कट करवाने की कोशिश की, लेकिन […]

Advertisement
Viral Video: नाई की दुकान में ‘फायर कट’ का खौफनाक अनुभव, लड़के के बालों में लगी आग से सब हैरान
  • June 20, 2024 7:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

Fire Cutting Viral Video: सोशल मीडिया के इस दौर में लोग वायरल होने के लिए अजीबोगरीब प्रयोग करते हैं। ये प्रयोग केवल खाने तक सीमित नहीं हैं, बल्कि अब तो सैलून में भी होते हैं। हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़के ने फायर कट करवाने की कोशिश की, लेकिन नाई ने ऐसी आग लगाई कि लड़का सदमे में चला गया।

बाल कटवाने के दौरान लगी आग

वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़का सैलून में कुर्सी पर बैठा है और नई ‘फायर कट’ करवाने के लिए तैयार है। नाई उसके बालों पर जेल लगाकर माचिस से आग लगाता है, लेकिन आग इतनी तेज हो जाती है कि लड़का घबरा जाता है। नाई आग बुझाने की कोशिश करता है, लेकिन जब उससे आग काबू नहीं होती तो पास बैठा एक शख्स मदद के लिए आता है। अंततः आग बुझ जाती है, लेकिन लड़का सदमे में चला जाता है।

देखें फायर कटिंग का वीडियो

 

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

इस शॉकिंग वीडियो को @veejuparmar नाम के X हैंडल से 18 जून को पोस्ट किया गया था। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 8 लाख से अधिक व्यूज और 7 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। सैकड़ों यूजर्स ने इस पर कमेंट भी किए हैं। एक यूजर ने लिखा, “घोस्ट राइडर बना दिया।” दूसरे ने कहा, “भाई शॉक में चला गया।”

इस तरह की घटनाएं यह बताती हैं कि वायरल होने के लिए लोग किस हद तक जा सकते हैं, लेकिन यह भी जरूरी है कि ऐसी खतरनाक तकनीकों से बचा जाए जो जानलेवा हो सकती हैं।

 

 

ये भी पढ़ें: असल जिंदगी में फिल्मी सीन, अंतिम संस्कार की तैयारी में उठकर बैठ गई मृत महिला

Advertisement