नई दिल्ली। आज के आधुनिकता की तरफ तेज़ी से बढ़ रहे समाज में तलाक और घरेलू हिंसा के मामले बढ़ रहे हैं। अब रिश्ते शादी के कुछ ही दिनों बाद अपना दम तोड़ने लगते हैं और बात तलाक तक पहुंच जाती है। लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि नवदंपति, छोटी-छोटी बातों को आपस में सुलझाने की जगह कोर्ट का दरवाजा खटखटाने लगते हैं। एक ऐसा मामला इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है, जहां एक हनीमून पर अयोध्या(Honeymoon in Ayodhya), वाराणसी ले जाने पर पत्नी ने पति से तलाक के लिए अर्जी दाखिल की है।
जानकारी के अनुसार, पिपलानी में रहने वाले एक युवक की शादी अगस्त 2023 में हुई थी। शादी के बाद पति-पत्नी हनीमून पर गए। वहां से आने के बाद पत्नी ने यह दावा किया कि उनके पति ने हनीमून के लिए गोवा ले जाने का वादा किया था। लेकिन वह गोवा के बजाए उसे अयोध्या, वाराणसी ले गया। जिससे नाराज़ पत्नी ने हनीमून से लौटने के 10 दिन बाद ही कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल कर दी है।
महिला का कहना है कि उनका पति आईटी सेक्टर में है और उसे अच्छी सैलरी मिलती है साथ ही वह भी अच्छा कमाती है। ऐसे में उनके लिए हनीमून पर विदेश जाना कोई बड़ी बात नहीं थी। लेकिन, उनके पति उन्हें अयोध्या और बनारस के टूर पर ले गए। महिला ने बताया कि उनके पति ने उनके विदेशी हनीमून के प्लान को यह कहते हुए मना कर दिया कि उन्हें अपने माता-पिता की देखभाल करनी है। इसलिए उन्हें किसी इंडियन प्लेस पर जाना चाहिए। जिसके लिए उन्होंने रजामंदी दे दी। जिसके लिए उसने गोवा और दक्षिण भारत की यात्रा तय कर ली।
लेकिन उनके पति ने अयोध्या(Honeymoon in Ayodhya) और वाराणसी के लिए हवाई टिकट बुक किए, क्योंकि उनकी मां वहां राम मंदिर अभिषेक से पहले शहर का दौरा करना चाहती थीं। जब हनीमून पर जाने से एक दिन पहले पति ने उसे बताया, तब महिला ने हंगामा नहीं किया। लेकिन, ट्रिप से लौटने के 10 दिन बाद उसने पति से तलाक लेने के लिए पारिवारिक अदालत का दरवाजा खटखटाया। महिला ने यह भी कहा कि उनके पति अपने परिवार के सदस्यों का उनसे ज्यादा ख्याल रखते हैं। वहीं दूसरी ओर उनके पति ने पारिवारिक अदालत में परामर्शदाताओं को बताया कि उनकी पत्नी इस मुद्दे पर बड़ा हंगामा कर रही है।
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…