नई दिल्ली: इंडिया घूमने आए अमेरिकी यूट्यूबर डेली मैक्स को एक स्ट्रीट बार्बर ने ऐसा जबरदस्त हेड मसाज दिया कि मैक्स को मजा आ गया और वो स्पेस एक्स के सीईओ एलन मस्क को बड़ी सलाह दे बैठे. मैक्स ने कहा कि इसे तो मस्क को हायर करना चाहिए, क्योंकि मैं अभी -अभी अंतरिक्ष की सैर करके आया हूं. अब यूट्यूबर का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं.
डेली मैक्स दिल्ली के नेहरु में काफी उत्सुकता से किसी मसाज करने वाले को ढूंढ रहे होते हैं कि तभी नजर सड़क किनारे मोहम्मद बार्बर पर पड़ी. फिर मैक्स बार्बर के पास जाते है और हेड मसाज करने के लिए कहते है. इसके बाद जैसे ही बार्बर मैक्स के सिर पर अपनी उंगलियों को फेरता है तो मानो जादू होता है और यूट्यूबर का तनाव दूर होता जाता है.
इसके बाद मैक्स ने मोहम्मद का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हें मसाज काफी जोरदार लगा. फिर मैक्स ने पूछा कि कितने पैसे हुए तो 200रुपये बार्बर ने मांग किया . हालांकि खुश होकर मैक्स ने बार्बर को 500 रुपये के कई नोट दे दिए.
अब तक दो लाख से अधिक व्यूज आ चुके हैं, जबकि कई सौ यूजर ने कंमेट किया है. एक यूजर ने लिखा है ये बंदा बहुत कूल यूट्यूबर है. मैक्स को लोगों की कद्र है.
21 दिसंबर को ढाका में राहत फतेह अली खान का एक प्रमुख कार्यक्रम हुआ, जिसका…
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बाघ को रस्सी से बांधकर हाथी के…
इस साल टी20 इंटरनेशनल में दुनिया के कई दिग्गजों ने दमदार प्रदर्शन किया. यहा देखें…
पीएम नरेंद्र मोदी को कुवैत में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया है. कुवैत के बायन…
चीन का पांचवीं पीढ़ी का स्टील्थ फाइटर जेट J-35 अब अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी मौजूदगी…
अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में एक तेज रफ्तार एसयूवी ने सैलून समेत पांच दुकानों को…