Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • हिंदू धर्म खतरे में है, तो जय शाह बचाने क्यों नहीं जाता? इस शख्स खड़ी कर दी BJP की खाट

हिंदू धर्म खतरे में है, तो जय शाह बचाने क्यों नहीं जाता? इस शख्स खड़ी कर दी BJP की खाट

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के जाकिर हुसैन कॉलेज के हिंदी विभाग में पिछले 14 साल से तदर्थ सहायक प्रोफेसर डॉ. लक्ष्मण यादव को नौकरी से हटा दिया गया था। सोशल मीडिया और यूट्यूब पर एडहॉक असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. लक्ष्मण यादव को फॉलो करने वालों की एक लंबी लिस्ट है। ऐसे में कॉलेज के छात्र उनके […]

Advertisement
Hinduism is in danger, so why doesn't Jai Shah go to save it_ This person raised the bed of BJP... Dr. Laxman Yadav
  • September 24, 2024 10:48 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के जाकिर हुसैन कॉलेज के हिंदी विभाग में पिछले 14 साल से तदर्थ सहायक प्रोफेसर डॉ. लक्ष्मण यादव को नौकरी से हटा दिया गया था। सोशल मीडिया और यूट्यूब पर एडहॉक असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. लक्ष्मण यादव को फॉलो करने वालों की एक लंबी लिस्ट है। ऐसे में कॉलेज के छात्र उनके समर्थन में उतर आए थे. वहीं अब इनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो अमित शाह पर तंज कसते हुए नजर आ रहे हैं.

 

हिंदू धर्म खतरे में है

 

बता दें कि डॉ. लक्ष्मण यादव यह कह रहे है कि अगर हिंदू धर्म खतरे में है तो गृह मंत्री अमित शाह का बेटा जय शाह गोपल गंज बचाने के लिए कब आता. वहीं उस दिन मैं मान लुंगा कि हिंदू धर्म खतरे में है. ये नेता लोग का बेटा विदेश में पढ़ाई करता है और धर्म का लड़ाई लड़ने इस देश का कुशवाहा, पटेल, लोनिया और ये तमाम लोग का लड़का लेकर धर्म बचाने जाता.

 

 

गाली मुस्लमान ने दिया क्या?

 

वहीं जब पुंछा जाए तो कैसे, तो बताता है पता नहीं. हालांकि उन्होंने आगे कहा कि मंडल कमिशन का विरोध कभी मुस्लमान ने कभी किया क्या? कर्पुरी ठाकुर को क्या कभी गाली मुस्लमान ने दिया क्या? मुंछ रखने पर मारे जाओगे क्या कभी मुस्लमान ने कहा क्या? मंदिर में नहीं घुस सकते क्या कभी मुस्लमान ने कहा क्या? वहीं इस वीडियो को देखने के बाद लोग कमेंट भी कर रहे हैं.

 

ये भी पढ़ें: PM मोदी तीसरी बार यूक्रेनी राष्ट्रपति से मिले, आखिर क्या खिचड़ी पक रही है दोनों के बीच!

Advertisement