नई दिल्ली: आजकल हर व्यक्ति गाड़ियों पर अपनी पहचान जरूर लिखता है। चाहे वह डॉक्टर हो, पुलिस हो, प्रेस हो या कोई भी प्रोफेशन हो, वह अपनी गाड़ी पर अपना स्टीकर जरूर लगाते हैं। लेकिन अब लोग गाड़ियों पर अपनी धार्मिक पहचान और जाति भी लिखने लगे हैं, जिसके बाद एक महिला ने बाइक चालक को सलाह दे दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो देखने के बाद कई कट्टर धार्मिक लोगों की भी आंखें खुल जाएंगी.अब वीडियो को लेकर इंटरनेट पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
सड़क पर निकला है
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अपनी बाइक लेकर सड़क पर निकला है. खास बात यह है कि शख्स की बाइक के आगे उसने अपनी धार्मिक पहचान के तौर पर हिंदू लिखवाया है. अब इस शख्स की मुलाकात फुटपाथ पर खड़ी एक महिला से होती है, जिसके बाद महिला उस शख्स को सलाह देने लगती है. जिसे वीडियो में साफ देखा जा सकता है. वीडियो में महिला शख्स से पूछ रही है कि वह खुद से क्यों झिझक रहा है. आप सर्वव्यापी हैं, आप अपने आप को हिंदू कहकर क्यों सीमित कर रहे हैं। पहले अच्छा इंसान बनो, फिर हिंदू और मुसलमान बनो.
तेजी से वायरल हो रहा
इसके बाद शख्स महिला से कहता है कि मैम सिर्फ पहचान के लिए लिखा है तो महिला कहती है कि ये सब राजनीति है. अगर धर्म में बंटवारा करना होता तो भगवान आपके सिर पर ॐ लिख कर भेज देते. जिस भगवान ने पूरे ब्रह्माण्ड को इतना संतुलित रखा है, क्या वह आपके सिर पर ॐ लिखना भूल गया होगा? जिसके बाद शख्स महिला से उसके धर्म के बारे में पूछता है तो महिला खुद को हिंदू बताती है। वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं
वीडियो को अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक 70 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा… आप महान हैं मैम, आपने सबकी आंखें खोल दीं. एक अन्य यूजर ने लिखा…भगवान सबके लिए एक है. तो एक अन्य यूजर ने लिखा…इस महिला ने कई कट्टरपंथियों की जुबान पर लगाम लगा दी है.
ये भी पढ़ें: इस्लाम से खेलने वालों का हाल हुआ बुरा, कुरान को जलाया फिर हुआ… घर में घुसकर मारी गई गोली