November 3, 2024
Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • अरे.. ये क्या हो रहा है, इस देश में चूहों को मारने के लिए गिराये जाएंगे बम
अरे.. ये क्या हो रहा है, इस देश में चूहों को मारने के लिए गिराये जाएंगे बम

अरे.. ये क्या हो रहा है, इस देश में चूहों को मारने के लिए गिराये जाएंगे बम

  • WRITTEN BY: Manisha Shukla
  • LAST UPDATED : September 2, 2024, 6:23 pm IST
  • Google News

नई दिल्ली: घरों में चूहे का होना आम सी बात है। अक्सर चूहे घरों के अंदर आ ही जाते हैं. आप उन्हें भगाने के लिए हम सभी चूहेदानी का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अगर हम आपसे कहें कि चूहों को भगाने के लिए बम का इस्तेमाल करें, तो आप सोचेंगे कि ये कैसा पागलपन है। आपको बता दें, एक ऐसा देश है जो चूहों के आतंक से इतना परेशान हो गया है कि वो उन्हें बम से उड़ाने की योजना बना रहा है। इतना ही नहीं, इसके लिए फंड भी इकट्ठा किया जा रहा है। इस देश ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए ये कदम उठाया गया है। आइए जानते हैं कि आखिर ये देश इतना निर्दयी क्यों हो गया है कि वो पर्यावरण को बचाने के लिए लाखों चूहों को मारना चाहता है।

South Africa Plans To Bomb Mice,भाईसाहब गजब हो गया, ये देश चूहों को मारने के लिए 'Bomb' से उड़ाने की कर रहा है प्लानिंग, खर्च करेगा अरबों रुपए - south african plans

चूहों को बम से उड़ाने की योजना बनाने वाला देश कोई और नहीं बल्कि दक्षिण अफ्रीका है। जो लंबे समय से चूहों के आतंक से परेशान है। दक्षिण अफ्रीका अपने ही एक द्वीप को बम से पूरी तरह उड़ा देना चाहता है, ताकि उस द्वीप से चूहों का नामोनिशान मिट जाए।

बमबारी से चूहे ख़त्म

स्लॉगट का वेली चूहा - विकिपीडिया

दक्षिण अफ्रीका ने ये फैसला लेते हुए कहा कि वो पर्यावरण को बचाने के लिए ऐसा कर रहा है। दरअसल, चूहे द्वीप पर मौजूद अल्बाट्रॉस और दूसरे समुद्री पक्षियों को जिंदा खा रहे हैं। इसलिए उन्हें मारने की योजना बनाई जा रही है। द्वीप पर कीटनाशक युक्त छर्रों से बमबारी की जाएगी। जिससे सभी चूहे खत्म हो जाएंगे।

लाखों समुद्री पक्षियों की जान खतरे में

Number Of Migratory Birds Has Decreased Due To Pollution In Bareilly - Amar Ujala Hindi News Live - Migratory Birds:शहरीकरण और प्रदूषण की वजह से प्रवासी पक्षियों ने मुंह मोड़ा, गौरैया भी बना रही दूरी

दूसरी ओर, यह योजना जरूरी है। बर्डलाइफ साउथ अफ्रीका के CEO एंडरसन ने कहा कि हाल के वर्षों में चूहों के हमले बढ़ ही रहें हैं, लेकिन पक्षी नहीं जानते कि कैसे जवाब दें क्योंकि वे स्थलीय शिकारियों के बिना विकसित हुए हैं। उन्होंने बताया, “चूहे बस उन पर चढ़ जाते हैं और धीरे-धीरे उन्हें तब तक खाते हैं जब तक वे मर नहीं जाते।” एक पक्षी को मरने में कई दिन लग सकते हैं। “हम चूहों की वजह से हर साल लाखों समुद्री पक्षियों को खो रहे हैं।”
चूहे अब पक्षियों को भी खाने लगे हैं

चूहे पक्षियों के अंडे खा रहे हैं

How to keep rats away from your chickens - Chicken Coops and Tractors Australia

दक्षिण अफ्रीका का मैरियन केप टाउन से करीब 2,000 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में एक सुदूर द्वीप है। यहां चूहे दुनिया के कुछ सबसे महत्वपूर्ण समुद्री पक्षियों के अंडे खा रहे हैं, इतना ही नहीं, चूहे अब पक्षियों को भी खाने लगे हैं। जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने ‘पक्षी संरक्षण’ प्रयास शुरू किया है, जो ‘माउस-फ्री मैरियन’ परियोजना है। आपको बता दें, इस प्रोजेक्ट के जरिए 25 किलोमीटर लंबे और 17 किलोमीटर चौड़े द्वीप के हर हिस्से को कवर किया जाएगा।

बम से उड़ाने की तैयारी की जाएगी

ये देश चूहों के कारण हुआ इतना परेशान, पूरे द्वीप को बम से उड़ाने को हुआ तैयार, नुकसान नहीं फायदे का है सौदा - Hindi News | Africa is worried about rats

दक्षिण अफ्रीका ने चूहों को खत्म करने की योजना बनाई है, इसके साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा है कि द्वीप के पर्यावरण को कोई नुकसान न पहुंचे। यह पूरा काम विशेषज्ञों की निगरानी में किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट के लिए चूहे मारने वाले रसायन वाले 600 टन छर्रे हेलीकॉप्टर की मदद से पूरे द्वीप पर फैलाए जाएंगे और फिर उन्हें बम से उड़ाने की तैयारी की जाएगी।

मिशन ‘माउस-फ्री मैरियन प्रोजेक्ट’

South Africa Plans To Bomb Mice,भाईसाहब गजब हो गया, ये देश चूहों को मारने के लिए 'Bomb' से उड़ाने की कर रहा है प्लानिंग, खर्च करेगा अरबों रुपए - south african plans

दक्षिण अफ्रीकी सरकार ‘माउस-फ्री मैरियन प्रोजेक्ट’ के लिए फंड जुटा रही है। आपको बता दें, अभी तक इस प्रोजेक्ट के लिए जितनी राशि की जरूरत है, उतनी राशि नहीं मिल पाई है। इस प्रोजेक्ट के लिए 29 मिलियन डॉलर की जरूरत है, लेकिन इसका करीब एक चौथाई यानी 2 अरब, 43 करोड़ 37 लाख 64 हजार डॉलर जुटाए जा चुके हैं।

आपको बता दें, चूहों पर यह जानलेवा हमला 2027 की सर्दियों में किया जाएगा, क्योंकि उस समय चूहे सबसे ज्यादा भूखे होते हैं और गर्मियों में प्रजनन करने वाले पक्षी बड़े पैमाने पर अनुपस्थित होते हैं।

 

यह भी पढ़ें :-

1 मिनट में बजाए 11 इंस्ट्रूमेंट, कलाकार के बेहतरीन परफॉर्मेंस देख आनंद महिंद्रा ने की तारीफ

 

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन