नई दिल्लीः दुनिया में कितने प्रकार के जीव हैं इसका अंदाजा लगाना भी शायद मुश्किल है. वैसे तो कई टीवी चैनलों हम इन कई प्रकार के जीवों के बारे में जानते रहते हैं. लेकिन आज हम आपको बताएंगे दुनिया के ऐसे 25 जीवों के बारे में जो सबसे विशालकाय जीवों में सुमार हैं. इन जीवों वायरस से लेकर मगरमच्छ तक शामिल हैं. आसाधारण दिखने वाले इन जीवों में कई तो खतरनाक भी होते हैं.
पिथोवायरस
पिथोवायरस सबसे बड़ा वायरस होता है जिसकी लंबाई 1.5 माइक्रोमीटर होती है जो केरियोटिक सेल से भी थोड़ा बड़ा होता है. इस वायरस के बारे में सुनकर आपको लग रहा होगा कि बड़े विशालकाय जैसे हाथी, हिप्पोपोटामस को अपना शिकार बनाता होगा लेकिन ये अपने से बड़े अमीबा को अपना शिकार बनाता है.
थायोमारगारिटा
थायोमारगारिटा सबसे बड़ा बैक्टेरिया होता है साइटोप्लाज्म की वजह से चमकदार दिखने वाला ये बैक्टेरिया. ये मनुष्य और जानवरो दोनों के लिए हानिरहित है. यह एक लिथोट्रॉफ” है, जिसका अर्थ है कि यह समुद्र तल पर निष्क्रिय रसायनों पर निर्भर करता है – आधा मिलीमीटर चौड़ा थियोमार्गारीटा दुनिया का एकमात्र बैक्टीरिया हो सकता है जो नग्न आंखों के लिए दृश्यमान होता है.
जाइंट अमीबा
ये अमीबा 3 मिलीमीटर तक लंबा होता है. न केवल नग्न आंखों के लिए दृश्यमान है, बल्कि छोटे बहुकोशिकीय जीवों को गहराई से पचाने और पचाने में सक्षम है.
गोलीथ बिटिल
दुनिया का सबसे बड़ा यह कीड़ा अफ्रीका के उष्णकटिबंधीय जंगलों के बाहर जंगली में कभी नहीं देखा जाता है.
गोलीथ वर्डईटर (सबड़े बड़ी मकड़ी)
साउथ अमेरिका में पाया जाने वाला यह जीव दुनिया में सबे बड़ा अरकाइड है जिसका वजन लगभग एक पौंड तक होता है. ये परिपक्व होने में तीन साल लेते हैं.
अफ्रीकन जाइंट अर्थवार्म
अफ्रीकन जाइंट अर्थवार्म दुनिया का सबसे बड़ा केंचुआ है. ये 6 फीट तक लंबा होता है साथ ही इसका वजन एक सामान्य सांप की तरह होता है. मिट्टी में गड्ढे बनाकर रहने वाला ये जीव मनुष्य या जानवरों को नुकसान नहीं पहुंचाता बल्कि सड़ी हुई पत्तियां इसका भोजन होती हैं
गोलीथ फ्रॉग
दुनिया का सबसे बड़ा यह मेढक शाकाहारी होता है. इस जीव का वजन 5 पाउंड तक होता है.
जापानी स्पाइडर क्रैब
दुनिया में सबसे बड़ा यह आर्थोपॉड जापानी मकड़ी केकड़ा वास्तव में एक विशाल, और काफी लंबे पैर वाले, आर्थ्रोपोड है. कई विचित्र जीवों की तरह, जापानी मकड़ी केकड़ा जापान में एक मूल्यवान व्यंजन है.
रैफलेसिया
दुनिया के सबसे बड़े फूल के रूप में जाना जाने वाले रैफलेसिया का वजन 25 पाउंड होत है. सड़े हुए शव की तरह महकने वाला यह फूल कीड़ों को आकर्षिक करता है जो कि पराग को फैलाने में मदद करते हैं. रैफलेसिया इंडोनेशिया, मलेशिया, थाईलैंड और फिलीपींस तक ही सीमित है.
जाइंट बैरल स्पॉन्ज
ये दुनिया का सबसे बड़ा स्पंज है जिसकी लंबाई 6 फीट तक होती है.यह पृथ्वी पर सबसे लंबे समय तक जीवित अपरिवर्तनीय जानवरों में से एक है, कुछ व्यक्ति मानते हैं कि यह 1,000 साल तक बने रहते हैं
लॉयन्स मेन
दुनिया की सबसे बड़ी इस जेलीफिश की लंबाई करीब 100 फीट होती है. ये जहरीले नहीं होते और यह एक महत्वपूर्ण पारिस्थितिकीय कार्य भी करता है.
कोरी बस्टर्ड
उड़ने वाली चिड़ियों में सबसे बड़ी इस चिड़िया का वजन 40 पाउंड होता है.कोरी बस्टर्ड अपने अधिकांश समय अपने दक्षिणी अफ्रीकी आवास के मैदान पर बिताता है.
जाइंट केल्प
ये प्रोटिस्ट एक दिन में 2 फीट तक बढ़ते हैं और 100 फीट तक इनकी लंबाई होती है.
ऑस्ट्रिच
ऑस्ट्रिच दुनिया की न उड़ने वाली चिड़िया है जिसका वजन 300 पाउंड होता है.
ग्रीन एनाकॉन्डा
दुनिया के सबसे बड़े सांप कहे जाने वाले ग्रीन एनाकॉन्डा का वजन 500 पाउंड होता है. इनकी लंबाई 15 फीट से ज्यादा होती है.
जाइंट क्लैम
यह दुनिया के सबसे बड़े Bivalve होते हैं जिनका वजन 500 पाउंड होता है. ये मनुष्य को निगलने में तक सक्षम है.
लैदरबैक
दुनिया के इस सबसे बड़े कछुए का वजन 1,000 पाउंड होता है. ये समुद्री कछुआ की शैल हार्ड नहीं बल्कि चमड़े से प्रतीत होती है. ये एक घंटे में 20 मील तक तैर सकता है.
सॉल्ट वॉटर क्रोक्रोडाइल
यह दुनिया का सबसे बड़ा रेंगने वाला जीव है. जिनका वजन 2,000 पाउंड होता है.
ओसियन सनफिश
यह सबसे बड़ी मछली होती है. इसका वजन दो टन होता है तो वहीं इसकी लंबाई 6 फिट होती है. मादा एक बार में 100 अंडे तक देती है जो कि किली वर्टिब्रेट जानवर से ज्यादा है.
अफ्रीकन बुश एलिफेंट
यह दुनिया का सबसे बड़ा स्थलीय स्तनपायी जानवर है जिनका वजन पांच टन होता है. यह प्रजाति रोजाना लगभग 500 पाउंड वनस्पति खाती है, और लगभग 50 गैलन पानी पीती है.
व्हेल शार्क
ये दुनिया की सबसे बड़ी शार्क मछली होती है जिसका वजन 10 टन तक होता है.
ब्लू व्हेल
ये सबसे बड़ा समुद्री जीव है जिसका वजन 200 टन होता है.
हनी फंगस
दुनिया के इन सबसे बड़े फंगस का वजन 600 टन होता है.
सिक्योइया
ये दुनिया का सबसे बड़ा पेड़ है. इसका तना करीब 25 डायमीटर का है और इसकी लंबाई 300 मीटर तक है.
पांडो
ये दुनिया की सबसे बड़ी क्लोनल कॉलोनी है जिसका वजन 6,000 टन है. यह एक क्लोनल कॉलोनी पौधे या कवक का एक समूह है जो वास्तव में एक ही जीनोम रखता है.
यह भी पढ़ें- 200 साल बाद धरती पर सबसे बड़ी स्तनधारी जीव होंगी गाय, शोध में खुलासा
VIDEO: खुद को मगरमच्छ का निवाला बनाकर बच्चे को जिंदगी दे गई मां
इससे पहले रमेश बिधूड़ी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को लेकर विवादिय बयान दिया था।…
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…