गर्मी तेज होने की वजह से कार में लग सकती है आग, जाने यहां बचने का उपाए….

नई दिल्ली: देश के कई राज्य भयानक गर्मी पर रहा हैं. गर्मी के वजह से कार में लगातार आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं. कई बार लोग कार में ऐसी गलती कर बैठते है, जिस की वजह से आग लग जाती है. लेकिन कभी-कभी  ऐसा भी होता है कि, कार में रखी पानी […]

Advertisement
गर्मी तेज होने की वजह से कार में लग सकती है आग, जाने यहां बचने का उपाए….

Zohaib Naseem

  • June 13, 2024 4:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: देश के कई राज्य भयानक गर्मी पर रहा हैं. गर्मी के वजह से कार में लगातार आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं. कई बार लोग कार में ऐसी गलती कर बैठते है, जिस की वजह से आग लग जाती है. लेकिन कभी-कभी  ऐसा भी होता है कि, कार में रखी पानी का बॉटल भी आग लगने का वजह होती है. हालांकि मैं ऐसा इसलिए बोल रहा हूं, क्योंकि इसी तरह का मामला सामने आया है.

 

बोतल जल सकती है

 

बता दें कि अगर आप भी ऐसी गलती करते है, तो आप सावधान हो जाएं. अगर आपके कार में प्लास्टिक की खाली बोतलें हैं और धूप की रोशनी सीधी पर रही है, तो आप सतर्क हो जाइए. दरअसल मैं ऐसा इसलिए बोल रहा हूं, क्योंकि धूप प्लास्टिक पर पढ़ने से, उसे बर्न करने का काम करेगी, जिस वजह से प्लास्टिक की बोतल जल सकती है और कार में आग लग सकती है. इसलिए अगर आप भी कार के अंदर प्लास्टिक की बॉटल्स रखें हैं, तो उन्हें तुरंत फेंक दीजिए.

 

तेज धूप में पार्क न करें

 

इसके अलावा भी आप कार के अंदर लाइटर और ज्वलनशील चीज नहीं रख सकते हैं. जब कार दिनभर धूप में खड़ी रहती है, तो धूप सीधे केबिन में जाती है, जो कि खतरनाक साबित हो सकता है. बता दें कि कार को तेज धूप में पार्क न करें. वहीं आपको जो अभी बाते बताई गई है, उस पर अमल करें, ताकि आपके साथ हादसा न हो.

 

ये भी पढ़ें:प्रेमी ने प्रेमिका का काटा गला, वीडियो देखकर खड़े हो जाएंगे आपके रोंगटे, देखें यहां..

 

Advertisement