Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • पाकिस्तानी सिंगर का गाना सुन लोगों ने पीटा माथा, बोले – बस भाई रूलाएगा क्या?

पाकिस्तानी सिंगर का गाना सुन लोगों ने पीटा माथा, बोले – बस भाई रूलाएगा क्या?

Trending News: गाना सुनना सभी को अच्छा लगता है। कुछ लोगों को पुराने गाने अच्छे लगते हैं तो कुछ को नए गाने। गाने सुनने से लोगों को सुकून की अनुभूति होती है। लेकिन कुछ ऐसे भी सिंगर होते हैं जिनका गाना सुनने के बाद माथा पीटने का मन करता है, क्योंकि वो बहुत ही बेसुरा […]

Advertisement
पाकिस्तानी सिंगर का गाना सुन लोगों ने पीटा माथा, बोले – बस भाई रूलाएगा क्या?
  • May 7, 2024 10:13 am Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

Trending News: गाना सुनना सभी को अच्छा लगता है। कुछ लोगों को पुराने गाने अच्छे लगते हैं तो कुछ को नए गाने। गाने सुनने से लोगों को सुकून की अनुभूति होती है। लेकिन कुछ ऐसे भी सिंगर होते हैं जिनका गाना सुनने के बाद माथा पीटने का मन करता है, क्योंकि वो बहुत ही बेसुरा गाते हैं। आजकल पाकिस्तान का रहने वाला एक ऐसा ही सिंगर काफी चर्चा में है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसका गाना सुन लोगों का दिमाग ही खराब हो गया है।

क्या है वीडियो में ?

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक प्रोग्राम चल रहा है, जिसमें एक सिंगर माइक लेकर गाना गा रहा है। कुछ लोग उसका वीडियो बनाने लगते हैं तो कुछ उस पर पैसे लुटा रहे थे। ये सब देखकर आप कहेंगे कि ये सिंगर बहुत अच्छा गाता होगा तभी तो लोग उसपर पैसों की बारिश कर रहे हैं। लेकिन जैसे ही आप उसका गाना सुनेंगे, या तो आप अपना माथा पीटने लगेंगे या फिर हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। इस पाकिस्तानी सिंगर का नाम ‘उस्ताद चाहत फतेह अली खान’ बताया जा रहा है।

हम सभी ने पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान का गाना सुना है, जिसे सुनकर दिल को सुकून मिलता है। लेकिन ये सिंगर ऐसा है कि जिसे सुनकर दिल बेचैन होने लगता है। इस सिंगर का असली नाम काशिफ राणा है। इन्होंने इंग्लैंड के लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पढ़ाई की है। काशिफ ने कोरोना लॉकडाउन के दौरान अपने गाने के वीडियो अपलोड करने शुरू किए थे, जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर हिट हो गए।

चाहत फतेह अली खान के इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर buttcaterer नाम की आईडी से साझा किया गया है। जिसे अब तक 14 लाख लोगों द्वारा देखा जा चुका है। इस वीडियो पर लोगों के मजेदार कमेंट्स भी आए हैं। कोई कमेंट कर रहा है कि बस कर भाई रूलाएगा क्या? तो कोई कह रहा है कि ये थोड़ा पागल है क्या?

यह भी पढ़े-

पिता के मरते ही मां भी छोड़ कर चली गई! रूला देगी आपको 10 साल के मासूम की ये कहानी

Advertisement