नई दिल्ली: एक लड़की ने रील बनाने के लिए अपने जूतों के नीचे स्मॉग बम रखकर उसे जला दिया है. इसके कुछ देर बाद ही कुछ ऐसा हुआ कि इसे बुझाना पड़ा। आजकल लोगों पर रील बनाने का एक अलग जोश चढ़ा हुआ है. हर दूसरा व्यक्ति सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रील बनाकर पोस्ट कर […]
नई दिल्ली: एक लड़की ने रील बनाने के लिए अपने जूतों के नीचे स्मॉग बम रखकर उसे जला दिया है. इसके कुछ देर बाद ही कुछ ऐसा हुआ कि इसे बुझाना पड़ा।
आजकल लोगों पर रील बनाने का एक अलग जोश चढ़ा हुआ है. हर दूसरा व्यक्ति सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रील बनाकर पोस्ट कर रहा है। कुछ लोग इसमें क्रिएटिविटी दिखाने के लिए अलग-अलग तरीके भी अपनाते हैं। ऐसे में बहुत सारे लोग खतरनाक स्टंट भी करने लग जाते हैं. इस समय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक लड़की स्मॉग बम से रील बनाती नजर आ रही है. लेकिन कुछ देर बाद उसे अपनी गलती का एहसास होता है. अब हम आपको बताते हैं कि क्या होता है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़की पार्क में रॉड पकड़कर हवा में लटकी हुई है. तभी एक आदमी अपने जूतों के नीचे रखे स्मॉग बम को जलाता है। इसके बाद लड़की उस रॉड पर घूमते हुए अपना वीडियो बनाती है. लेकिन एक राउंड पूरा करने के बाद ही उसे अपने पैरों के नीचे गर्मी महसूस होने लगती है।इसके बाद तुरंत वह नीचे उतरती है और अपने पैरों को बचाने के लिए उसे बुझा देती है. लेकिन बम नहीं फटता. इसके बाद कुछ और लोग वहां आ जाते हैं और उसे बुझाने की कोशिश करने लगते हैं. इस दौरान लड़की उछल पड़ती है और उसे बुझाने लगती है. वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्हें कितनी परेशानी हो रही है.
दीदी उड़ने ही वाली थी !! आग लगने के कारण उड़ान रोकनी पड़ी 😄😄😄😄👇👇 pic.twitter.com/JjwH4NIQCp
— ❣⍣Cute࿐ɢɪʀʟ 💔🥀 (@Cute_girl__29) June 14, 2024
इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर @Cute_girl__29 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘दीदी उड़ान भरने वाली थी, आग लगने के कारण फ्लाइट रोकनी पड़ी।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 10 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- वायरल होने से किसी की जान क्यों जा सकती है? एक अन्य यूजर ने लिखा- रील्स के लिए कुछ भी. तीसरे यूजर ने लिखा- दीदी हार नहीं मानेंगी. वहीं एक यूजर ने लिखा- दीदी का पार्लर का खर्चा बढ़ गया है.
Also read….
Weather Update: यूपी में आज से 2 दिन तक भीषण गर्मी का अलर्ट, 24 घंटे में 24 की मौत