Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • क्या आपने खाई है लाल चींटियों की चटनी, महिला की ये स्पेशल रेसिपी देख के हैरान हुए लोग

क्या आपने खाई है लाल चींटियों की चटनी, महिला की ये स्पेशल रेसिपी देख के हैरान हुए लोग

क्या आपने खाई है लाल चींटियों की चटनी, महिला की ये स्पेशल रेसिपी देख के हैरान हुए लोग Have you eaten red ant chutney? People were surprised to see this special recipe of this woman

Advertisement
  • July 7, 2024 8:57 am Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आए दिन लोग कुछ न कुछ अजीबो-गरीब चीजें करते हुए दिखाई देते हैं। लोगों के ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते रहते हैं। ऐसे में लोग काफी हैरत में पड़ जाते हैं कि ये सब आखिर सच है या नहीं। आपने अक्सर कई लोगों को सोशल मीडिया पर कुछ अलग खाने-पीने की चीजों को बनाते हुए देखा होगा, परंतु क्या आपने कभी किसी को लाल चींटियों की चटनी बनाते हुए देखा है। एक वीडियो सोशल मीडिया पर ऐसा वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला चींटियों की चटनी बनाती हुई दिखाई दे रही है।

महिला ने बनाई लाल चींटियों की चटनी

सोशल मीडिया पर महिला की इस अनोखी रेसिपी का वीडियो काफी जमकर वायरल हो रहा है। लोग सोच रहे हैं कि ऐसा कैसे हो सकता है कि कोई लाल चींटियों की चटनी बना के लोगों को खिला दे। परंतु ये एकदम सच है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला एक डंडा और बाल्टी लेकर पेड़ के पास जाती हुई दिखाई दे रही है। देखते ही देखते कुछ ही पलों में महिला पेड़ से चींटियों के झुंड को नीचे उतार देती है। इसके बाद वह घर जाती है और सिलबट्टे पर प्याज, लाल मिर्च और लहसुन के साथ सारी चींटिंयों को पीस देती है। इस मिश्रण का एक अच्छा सा पेस्ट बना कर वह उसमें नमक तेल मिलाकर वहां खड़े परिवार को खाने के लिए दे देती है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि परिवार के बच्चे भी इस चटनी को मजे से खाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर महिला का यह वीडियो काफी जमकर वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार इस वीडियो इस बात की जानकारी दी गई है कि यदि इस चींटियों वाली चटनी को कोई बुखार से ग्रस्त व्यक्ति खा लेता है तो उसको बुखार से काफी राहत मिल सकती है। इतना ही नहीं चींटियों की चटनी बस्तर में एक आम रेसिपी मानी जाती है।
इस वीडियो को सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर foodguyrishi नाम के हैंडल से शेयर किया गया है। इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट कर के अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा है कि आज के समय में लोग लाल चींटी खाएं या मीट इस बात में क्या ही फर्क है। इसके अलावा वीडियो पर एक अन्य यूजर ने कमेंट कर के लिखा है कि मटन और चिकन तक तो बात ठीक थी, यार ये क्या है। लोग इस वीडियो को देखने के बाद शॉकिंग रिएक्शन दे रहे हैं।

Also Read…

इस राज्य में 47 छात्रों की HIV से मौत और 828 हुए पॉजिटिव, जानिए इस गंभीर संक्रमण के लक्षण 

Advertisement