नई दिल्ली: कभी-कभी आपने उन शहरों का दौरा किया होगा जहां समुद्र के किनारे बीच होते हैं। गोवा से लेकर केरल तक भारत में कई ऐसे शहर हैं जहां आप जाकर बीचेज (Beaches) का लुत्फ उठा सकते हैं। लेकिन विदेशों में यहां की तरह नॉर्मल बीच तो होते ही हैं, लेकिन कुछ बीच ऐसे भी हैं जहां पर लोग कम कपड़ों में घूम सकते हैं। हालाँकि कई सारे देशों के लिए ये आपत्तिजनक हो सकता है लेकिन हर देश के अपने अपने कानून होते हैं. हम बात कर रहे हैं ब्राजील की. जी हां,
इन बीच को “न्यूड बीच” कहा जाता है और यहां ज्यादातर लोग कम कपड़ों में नजर आते हैं। इसी से जुड़ा एक मामला निकल कर आया है, जहां पर ब्राजील में एक एडल्ट मॉडल ने न्यूड बीच पर ग्लैमरस फोटोज भी खिंचवाईं लेकिन वो परेशानी में फँस गई.
खबर के अनुसार बिएट्रिज मियुकी (Beatriz Miuky) नाम की महिला एडल्ट इन्फ्लुएंसर और मॉडल है। वह सब्सक्रिप्शन साइट OnlyFans पर एक कंटेंट क्रिएटर भी हैं। हाल ही में, वह अपने पति के साथ ब्राजील के सांता कैटरिना में प्रिया डो पिन्हो नामक समुद्र तट पर गई, जहाँ वह धूप का आनंद ले रही थी। इन्हीं सब के बीच उसने कुछ फोटो क्लिक करने के बारे में सोचा। लेकिन उनके पोज को देखकर पुलिसकर्मी को काफी आपत्ति हो गई.
महिला ने कहा कि वह किसी भी आपत्तिजनक मुद्रा में फोटो नहीं थी। उसका पति उसकी तस्वीरें ले रहा था और वह पोज दे रही थी। यही नहीं, समुद्र तट भी लगभग खाली था, वहां कोई और नहीं था। खबर के मुताबिक, मॉडल ने बताया कि वह एडल्ट सीन नहीं फिल्मा रही थीं और न ही कुछ अश्लील था, जिस तरह बीच पर दूसरे लोग तस्वीरें लेते हैं, उसी तरह वह भी तस्वीरें ले रही थीं. फिर पुलिस आई और कहा कि वे ऐसा नहीं कर सकते क्योंकि यह संदेहास्पद है।
महिला ने पुलिस को बताया कि वह एक कंटेंट क्रिएटर है। महिला के मुताबिक, पुलिसकर्मियों ने उसे पहले शर्मिंदा किया और फिर उसे और उसके पति को धक्के मारकर बीच से भगा दिया. उन्होंने कहा कि यह एक भयानक अनुभव था और उन्हें नहीं पता था कि बिना कुछ करे उनके साथ इस तरीके का बर्ताब होगा।
प्रशांत विहार में धमाके वाली जगह पर NSG की फॉरेंसिक टीम ने सैंपल को अपने…
अगर पूजा या व्रत से पहले कोई संकल्प नहीं लिया जाए तो वह अधूरा होता…
डरबन के मैदान पर साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच…
ZEE5 पर बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज भी देखी जा सकती हैं. ZEE5 पर आज…
फिटनेस एक्सपर्ट्स के मुताबिक रोजाना दिन में केवल दो बार सीढ़ियां चढ़कर आप दिल की…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर चल रहे विवाद ख़तम होने का नाम नहीं ले रहा है,…