रोहतक : कभी चुनाव हारने पर भी इनाम दिया जाता है? जाहिर सी बात है नहीं लेकिन हरियाणा पंचायत चुनाव का ये अजीबोगरीब वाक्या इस समय सभी को हैरान कर रहा है. दरअसल यहां सरपंच चुनाव हारने पर प्रत्याशी को इनाम दिया गया. इनाम में ऐसी-वैसी चीज़ नहीं बल्कि 2 करोड़ की लग्ज़री गाड़ी। जी […]
रोहतक : कभी चुनाव हारने पर भी इनाम दिया जाता है? जाहिर सी बात है नहीं लेकिन हरियाणा पंचायत चुनाव का ये अजीबोगरीब वाक्या इस समय सभी को हैरान कर रहा है. दरअसल यहां सरपंच चुनाव हारने पर प्रत्याशी को इनाम दिया गया. इनाम में ऐसी-वैसी चीज़ नहीं बल्कि 2 करोड़ की लग्ज़री गाड़ी। जी हां! आइए जानते हैं क्या है ये पूरा मामला.
ग्रामीणों ने बाकायदा इस प्रत्याशी को समारोह में सम्मानित भी किया है. समारोह में हारे हुए प्रत्याशी को एसयूवी की चाबी सौंपी गई. दरअसल ये मामला हरियाणा के रोहतक जिले का है. यहां सरपंच प्रत्याशी जब पंचायत चुनाव में हार गए तो उन्हें गांववालों ने मिलकर सम्मानित किया है. फूल मालाओं और नोटों की माला के साथ पूरे गांव ने हारे हुए प्रत्याशी को सम्मान दिया. इतना ही नहीं उन्हें 2 करोड़ 11 लाख रुपये नगद और एक चमचमाती कार भी दी गई. अब प्रत्याशी को महत्वपूर्ण पद देने की घोषणा की गई है.
मालूम हो पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के विधानसभा किलोई हलके का रोहतक जिले का चिड़ी गांव पहला गांव है. धर्मपाल नाम के व्यक्ति ने यहां से सरपंच पद का चुनाव लड़ा था. बीते 12 नवंबर को हरियाणा में पंचायत चुनाव करवाए गए थे. इन पंचायत चुनावों में धर्मपाल 66 वोटों से नवीन दलाल से हार गए थे. जब वह पंचायत चुनाव हारे तो ढोल बाजे के साथ उनका सम्मान किया गया. पूरे गांव वालों ने मिलकर उनके लिए 2 करोड़ 11 लाख रुपये नगद जमा किये और उन्हें एक गाड़ी से भी सम्मानित किया.
इसपर गांववालों का कहना है कि गांव में भाईचारा बना रहना चाहिए. प्रत्याशी का हौसला बना रहे इसलिए उन्होंने ये सम्मान दिया. धर्मपाल का कहना है कि इस सम्मान के बाद वह हारा हुआ महसूस नहीं कर रहे हैं. बल्कि उन्हें अब जीते हुए प्रत्याशी से भी कोई द्वेष नहीं है. सम्मान देखकर वह काफी खुश हैं.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव