Advertisement

ब्रेकअप से आहत शख्स ने प्रेमिका के चेहरे पर जबरन गोदवाया अपना नाम

नई दिल्ली, प्यार और जंग में सब जायज है. क्या वाकई? आज कल प्रेमी जोड़ों को देख कर आप भी यही सोचेंगे. जहां प्यार और जंग के नाम पर ऐसी चीज़ें की जा रही है जो न तो प्यार है और न जी जंग बल्कि जुर्म कहें तो ज़्यादा तर्कसंगत लगेगा. इसी तरह की एक […]

Advertisement
ब्रेकअप से आहत शख्स ने प्रेमिका के चेहरे पर जबरन गोदवाया अपना नाम
  • June 1, 2022 10:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, प्यार और जंग में सब जायज है. क्या वाकई? आज कल प्रेमी जोड़ों को देख कर आप भी यही सोचेंगे. जहां प्यार और जंग के नाम पर ऐसी चीज़ें की जा रही है जो न तो प्यार है और न जी जंग बल्कि जुर्म कहें तो ज़्यादा तर्कसंगत लगेगा. इसी तरह की एक घटना अब सामने आ रही है, जहां प्यार में पहले हुआ ब्रेकअप और फिर सनकी आशिक ने कुछ ऐसा किया जिसे सुन आप भी हैरत में पड़ जाएंगे.

सनकी आशिक ने बिगाड़ा लड़की का चेहरा

ब्रेकअप यकीनन किसी भी प्रेमी जोड़े के जीवन में सबसे दुखदाई समय होता है. हालांकि कई सनकी जोड़े और आशिक इसी गम में कुछ ऐसा कर बैठते हैं जिसकी कोई आम व्यक्ति कल्पना भी नहीं कर सकता. ऐसा ही कुछ हुआ जब एक सनकी आशिक का प्यार विफल हो गया. इस आशिक ने अपनी पूर्व प्रेमिका का अपहरण किया और उसके चेहरे पर अपना नाम परमानेंट टैटू करवा दिया. ये गोदना लड़की के चेहरे के बीचो बीच जबरन करवाया गया.

क्या है मामला?

पूरी घटना ब्राज़ील के साओ पाउलो की है जहां 20 वर्षीय कोल्हो नाम के लड़के को 18 वर्षीय तयाने कैल्डास से प्रेम था. आपस में अनबन के कारण दोनों का ब्रेक अप हो गया. इस बात को प्रेमी लड़का कोल्हो बर्दाश्त नहीं कर पाया जिसके बाद उसने सनकपन की हदें पार करते हुए कुछ ऐसा करने की ठानी जिसे सुन अब पूरा इंटरनेट हैरान है. सनकी आशिक ने स्कूल जा रही तयाने का अपहरण किया और दायीं तरफ उसके चहरे पर अपना पूरा नाम टैटू से करवा दिया.

अपनी मर्ज़ी से करवाया टैटू?

जब लड़की की माँ को यह महसूस हुआ की उसकी बेटी लापता है और किसी संकट में है तब वह पुलिस के पास गई. लड़की की तलाश में पुलिस ने उसे उसके बॉयफ्रेंड के घर से ढूंढ निकाला. अब लड़की ने कोल्हो की शिकायत की है जहां इस शिकायत पर सनकी आशिक को कस्टडी में लिया गया है. हालांकि इस मामले में जब लड़के के पिता का बयान लिया गया तो उनका कहना है कि लड़की ने अपनी मर्ज़ी से ये टैटू करवाया है.

कुतुबमीनार विवाद: नहीं बदली जा सकती क़ुतुब मीनार की पहचान – कोर्ट में पुरातत्व विभाग ने दाखिल किया जवाब

Advertisement