नई दिल्ली। यूं तो आप रोजाना ही खाने-पीने के बेमेल कॉम्बिनेशन्स के बारे में देखते और सुनते ही रहते होंगे। इनमें से कुछ कॉम्बिनेशन्स ने इतने अजीब होते हैं कि उसे खाना तो दूर की बात है, नाम सुनते ही लोगों का मुंह बन जाता है। दरअसल, आज हम बात कर रहे हैं चाशनी में डूबे रहने वाले गुलाब जामुन (Gulab Jamun) की। वैसे तो आपने गुलाब जामुन आईसक्रीम या गुलाब जामुन सैंडविच के बारे में तो कई बार सुना होगा। लेकिन हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर गुलाब जामुन प्रेमियों को तो झटका ही लग जाएगा।
कई लोग खाने की चीज़ों के साथ एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं। लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि वो कुछ नया करने के चक्कर में ऐसी चीज़ परोस देते हैं जिनसे लोगों के मुंह का स्वाद खराब हो जाता है वो गुस्सा अलग हो जाते हैं। इन्हीं एक्सपेरिमेंट्स के बीच एक और नया एक्सपेरिमेंट सामने आ रहा है जिसका नाम है गुलाब जामुन पिज्जा। अब इस गुलाब जामुन और पिज्जा के कॉम्बीनेशन को देखकर लोगों को झटका लग गया है।
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @realfoodler नाम के अकाउंट एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में ये देखा जा सकता है कि कैसे पिज्जा बेस पर तेल डालने के बाद, उसके ऊपर गुलाब जामुन के टुकड़े रखे जाते हैं। इतना ही नहीं, इसके बाद उसपर ढेर सारा चीज फैलाया जाता है और फिर इसे बेक कर के काटने के बाद, उस पर चाशनी में डूबा गुलाब जामुन डाल दिया जाता है।
इस वायरल वीडियो को देखने के बाद लोगों ने इसपर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने कहा कि अब बोलने के लिए बचा क्या है? वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि प्लीज इसमें फ्लेवर के लिए चूहे मारने वाली दवा को भी मिला दो।
सर्दियों में रोजाना 5 प्रकार के ड्राई फ्रूट्स का सेवन करने से स्वास्थ्य को कई…
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। इस…
टीवी की गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्जी के घर किलकारी गूंजी है. एक्ट्रेस मां बन…
ट्रेन की जनरल बोगी में आग लग गई और हादसा बक्सर के टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन…
अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग मौसम है और लोग अपने-अपने तरीके से ठंड से बचने की…
संभल में सुबह-सुबह बिजली विभाग की टीम भारी पुलिस बल के साथ सपा सांसद जिया…