Gulab Jamun Pizza: एक्सपेरिमेंट के लिए कुछ भी करते हैं लोग, पेश है गुलाब जामुन का ये अजीब कॉम्बिनेशन्स

नई दिल्ली। यूं तो आप रोजाना ही खाने-पीने के बेमेल कॉम्बिनेशन्स के बारे में देखते और सुनते ही रहते होंगे। इनमें से कुछ कॉम्बिनेशन्स ने इतने अजीब होते हैं कि उसे खाना तो दूर की बात है, नाम सुनते ही लोगों का मुंह बन जाता है। दरअसल, आज हम बात कर रहे हैं चाशनी में […]

Advertisement
Gulab Jamun Pizza: एक्सपेरिमेंट के लिए कुछ भी करते हैं लोग, पेश है गुलाब जामुन का ये अजीब कॉम्बिनेशन्स

Nidhi Kushwaha

  • March 13, 2024 4:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली। यूं तो आप रोजाना ही खाने-पीने के बेमेल कॉम्बिनेशन्स के बारे में देखते और सुनते ही रहते होंगे। इनमें से कुछ कॉम्बिनेशन्स ने इतने अजीब होते हैं कि उसे खाना तो दूर की बात है, नाम सुनते ही लोगों का मुंह बन जाता है। दरअसल, आज हम बात कर रहे हैं चाशनी में डूबे रहने वाले गुलाब जामुन (Gulab Jamun) की। वैसे तो आपने गुलाब जामुन आईसक्रीम या गुलाब जामुन सैंडविच के बारे में तो कई बार सुना होगा। लेकिन हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर गुलाब जामुन प्रेमियों को तो झटका ही लग जाएगा।

गुलाब जामुन पिज्जा

कई लोग खाने की चीज़ों के साथ एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं। लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि वो कुछ नया करने के चक्कर में ऐसी चीज़ परोस देते हैं जिनसे लोगों के मुंह का स्वाद खराब हो जाता है वो गुस्सा अलग हो जाते हैं। इन्हीं एक्सपेरिमेंट्स के बीच एक और नया एक्सपेरिमेंट सामने आ रहा है जिसका नाम है गुलाब जामुन पिज्जा। अब इस गुलाब जामुन और पिज्जा के कॉम्बीनेशन को देखकर लोगों को झटका लग गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Foodler (@realfoodler)

पिज्जा और गुलाब जामुन का कॉम्बिनेशन

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @realfoodler नाम के अकाउंट एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में ये देखा जा सकता है कि कैसे पिज्जा बेस पर तेल डालने के बाद, उसके ऊपर गुलाब जामुन के टुकड़े रखे जाते हैं। इतना ही नहीं, इसके बाद उसपर ढेर सारा चीज फैलाया जाता है और फिर इसे बेक कर के काटने के बाद, उस पर चाशनी में डूबा गुलाब जामुन डाल दिया जाता है।

क्या बोले लोग?

इस वायरल वीडियो को देखने के बाद लोगों ने इसपर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने कहा कि अब बोलने के लिए बचा क्या है? वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि प्लीज इसमें फ्लेवर के लिए चूहे मारने वाली दवा को भी मिला दो।

Advertisement