Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • शादी में दूल्हे को दहेज में मिला पुराना फॉर्चूनर कार, गुस्से में आकर कर दिया ऐसा काम

शादी में दूल्हे को दहेज में मिला पुराना फॉर्चूनर कार, गुस्से में आकर कर दिया ऐसा काम

हैदराबाद: भारत के कई जगहों में दहेज प्रथा अभी भी बेहद ही हावी है. शादी में विदाई के वक्त दुल्हन के घरवालों की ओर से दूल्हे को तोहफे के नाम पर दिए जाने वाले सामानों की परंपरा अभी भी चल रही है. कुछ लोग कोई डिमांड नहीं करते हैं, लेकिन कई ऐसे लोग हैं जो […]

Advertisement
Dowry in wedding
  • February 21, 2023 2:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

हैदराबाद: भारत के कई जगहों में दहेज प्रथा अभी भी बेहद ही हावी है. शादी में विदाई के वक्त दुल्हन के घरवालों की ओर से दूल्हे को तोहफे के नाम पर दिए जाने वाले सामानों की परंपरा अभी भी चल रही है. कुछ लोग कोई डिमांड नहीं करते हैं, लेकिन कई ऐसे लोग हैं जो दहेज में अपनी मनपसंद चीजों की मांग रखते हैं, ऐसा ही एक मामला दक्षिण भारत से देखने को मिला है. तेलंगाना राज्य में एक दूल्हे ने अपनी शादी इस वजह से रोक दी, क्योंकि उसे दहेज में काफी पुराना फॉर्च्यूनर कार मिला था.

शादी में मिला पुराना फॉर्च्यूनर कार तो रोक दी शादी

पुलिस ने इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए कहा कि हैदराबाद में एक दूल्हे ने अपनी शादी इस वजह से तोड़ दी, क्योंकि उसने कथित तौर पर पाया की दुल्हन के परिवार ने दहेज के तौर पर पुराना फॉर्च्यूनर कार नहीं दिया था. जिसके बाद दूल्हा शादी में शामिल नहीं हुआ, जिसके बाद दुल्हन के पिता ने पुलिस मे शिकायत दर्ज कराई. दुल्हन के पिता का कहना है कि दूल्हे के पिता ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया.

दुल्हन के पिता का आया ऐसा बयान

दुल्हन के पिता का कहना है कि जो समान उन्होंने मांगा था वह दूल्हे को नहीं दिया गया और फॉर्च्यूनर भी पुराना था. इसके बाद उन्होंने शादी में आने से मना कर दिया. मैंने शादी के लिए अच्छी दावत की व्यवस्था की थी और सभी रिश्तेदारों को आमंत्रण किया था, लेकिन दूल्हा अपनी शादी में शामिल नहीं हुआ, पुलिस ने शिकायत के आधार पर बताया कि दूल्हे के परिवार को दहेज के रूप में अन्य सामानों के साथ नई फॉर्च्यूनर की उम्मीद था, लेकिन जैसा कि दुल्हन के परिवार द्वारा पुराना फॉर्च्यूनर दिया गया था. दूल्हे के परिवार ने इसे अस्वीकार करते हुए शादी का बंधन तोड़ दिया.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement