नई दिल्ली: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखकर लोगों का दिल दहल गया। इस वीडियो में एक पोता अपनी ही दादी के साथ हिंसक व्यवहार करता हुआ दिख रहा है। युवक ने अपनी ही दादी पर क्रिकेट बैट से वार किया। इस दर्दनाक घटना का वीडियो वायरल […]
नई दिल्ली: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखकर लोगों का दिल दहल गया। इस वीडियो में एक पोता अपनी ही दादी के साथ हिंसक व्यवहार करता हुआ दिख रहा है। युवक ने अपनी ही दादी पर क्रिकेट बैट से वार किया। इस दर्दनाक घटना का वीडियो वायरल होते ही लोगों में आक्रोश फैल गया है, और बुजुर्ग महिला की सुरक्षा को लेकर चर्चा भी शुरू हो गई है।
जानकारी के अनुसार यह वीडियो छत्तीसगढ़ के रायपुर में पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के अश्वनी नगर इलाके का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक अपनी बुजुर्ग दादी पर बिना रुके बैट से वार कर रहा है। दादी कराहती और दर्द से तड़पती दिखाई दे रही हैं, लेकिन वह युवक अपनी दादी को बैट से लगातार डरा रहा है। इस दौरान आसपास के कुछ लोग बीच-बचाव करने आते हैं और पोते से दादी को छुड़ाने की कोशिश करते हैं, लेकिन गुस्से में आग बबूला पोते ने किसी की बात नहीं सुनी। यह वीडियो देखकर लोगों के मन में आक्रोश और दुख दोनों ही देखने को मिल रहा है।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि आरोपी पोता दादी के कराहने की आवाज तक उस पर वार करता रहा। हमले का कारण अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हुआ है, परंतु बताया जा रहा है कि दादी गंगाबाई देवांगन और उसकी बहू मधु (विशाल की मां) के बीच में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद दादी घर के बाहर आकर बैठ गई। इसी बीच पोता विशाल गुस्से में आकर बैट से दादी की पिटाई करने लगा। वहीं इस मारपीट से गंगाबाई को गहरी चोट आई है। सोशल मीडिया पर लोग युवक की इस हरकत की कड़ी निंदा कर रहे हैं। यह घटना समाज में बुजुर्गों की सुरक्षा पर एक बड़ा सवाल खड़ा करती है।
Raipur: बेरहम पोते ने गुस्से में आकर अपनी ही दादी की करी बैट से जमकर पिटाई.#Chhattisgarh #news #haribhoomi #raipurnews #InKhabar #latest pic.twitter.com/c4f1nQ1r5l
— InKhabar (@Inkhabar) November 6, 2024
Also Read…
क्या है छठ पर्व पर नाक से लेकर मांग तक सिंदूर लगाने का रहस्य और इसका महत्व
राहगीरों को संबंध बनाने का देती है लालच, लिफ्ट लेकर करती कांड, जानिए कौन है शमा खान?